नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑटो ड्राइवर्स के लिए बड़ा ऐलान किया है. केजरीवाल का कहना है कि अगर दिल्ली में फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो ऑटो ड्राइवर्स के लिए 5 बड़े काम किए जाएंगे. इस गारंटी के तहत केजरीवाल ने ऑटोवालों का इंश्योरेंस करवाने की बात कही है. इसके तहत ऑटो ड्राइवर्स को 10 लाख रुपए तक की मदद मिलेगी.
ऑटो ड्राइवर्स की बेटी की शादी में 1 लाख तक की सहायता दी जाएगी. साथ ही ऑटो वालों को वर्दी के लिए साल में दो बार 2500 रुपए भी मिलेंगे. यह पैसे सीधे ऑटो ड्राइवर्स के खाते में जाएंगे. ऑटोवालों के बच्चों की कोचिंग का खर्चा भी दिल्ली सरकार ही उठाएगी.
बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारियों को और तेज कर दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस समय ऑटो चालकों के साथ संबंध स्थापित करने में जुटे हैं. मंगलवार दोपहर केजरीवाल ने ऑटो चालक के घर भोजन किया.
ऑटो चालकों का आप को समर्थन:केजरीवाल ने कहा कि आप का ऑटो चालकों के साथ पुराना और मजबूत रिश्ता है. 2013, 2015 और 2020 के चुनावों में ऑटो चालकों ने पार्टी को बड़े पैमाने पर समर्थन दिया था. इस बार भी पार्टी की योजना है कि वे इस समर्थन को बनाए रखें. पिछले तीन महीनों में, पार्टी ने ऑटो चालकों के लिए दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए हैं, जिनमें उनकी समस्याओं को सुनने और समाधान करने का प्रयास किया गया है.