नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में रहने वाले किरायेदारों के लिए बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार ने बिजली और पानी फ्री किया है. 200 यूनिट तक बिजली फ्री है और 200 से 400 यूनिट तक बिजली हाफ रेट है. बीस हजार लीटर पानी हर महीने फ्री है, लेकिन दुख की बात है कि दिल्ली में रहने वाले किरायेदारों को फ्री बिजली और फ्री पानी का लाभ नहीं मिलता है. किरायेदार भी दिल्ली के रहने वाले हैं उनको भी बिजली और पानी का फ्री बेनिफिट मिलना चाहिए.
किरायेदार को भी फ्री बिजली और फ्री पानी: केजरीवाल ने कहा कि मैं जहां भी जाता हूं किरायेदार मुझे घेर लेते हैं, कहते हैं अच्छे स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक, अस्पताल, फ्री बस सेवा, फ्री तीर्थ यात्रा का लाभ मिल रहा है, लेकिन फ्री बिजली और पानी का बेनिफिट नहीं मिल रहा है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद हम ऐसे ही योजना लेकर आएंगे जिसके तहत दिल्ली में किरायेदार को भी फ्री बिजली और फ्री पानी का लाभ मिलना चालू हो जाएगा. दिल्ली में अधिकतर पूर्वांचल से लोग आते हैं जो किराये पर रहते हैं. किराये पर रहने वाले गरीब लोगों को जब सरकारी सब्सिडी का लाभ नहीं मिलता है तो उन्हें काफी तकलीफ होती है.