दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

DU-CGS सर्वे ने बताया दिल्ली में किसकी बनेगी सरकार? जानें- AAP और BJP को कितनी मिल रहीं सीटें! - DU CGS SURVEY OF DELHI POLLS

दिल्ली चुनाव 2025 के लिए वोटिंग हो गई है. अब सर्वे के जरिए अनुमान सामने आया है. जानिए आप भी किसको कितनी मिल रहीं सीटें?

डीयू सीजीएस सर्वे
डीयू सीजीएस सर्वे (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 5, 2025, 7:16 PM IST

नई दिल्लीःदिल्ली विश्वविद्यालय के वैश्विक अध्ययन केंद्र (CGS) द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनावों के अध्ययन के जरिए हाल ही में एक योजनाबद्ध, और वैज्ञानिक सर्वेक्षण किया गया. सीजीएस समीक्षा की श्रृंखला में यह केंद्र का पन्द्रहवां चुनावी सर्वेक्षण है.

केंद्र की अपनी विशिष्ट पद्धति के आधार पर किए गए सर्वेक्षण अध्ययन द्वारा दिल्ली सर्वेक्षण में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती हुई दिख रही है. केंद्र द्वारा चुनावी परिणाम का यह रुझान 11 जनवरी से तीन फ़रवरी 2025 के दौरान दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के कुल 63,534 मतदाताओं के मत-व्यवहार पर किए गए अध्ययन पर आधारित है.

दिल्ली चुनाव 2025 (ETV Bharat)

AAP की सरकार का अनुमान:वैश्विक अध्ययन केंद्र की ओर से आयोजित इस चुनाव सर्वेक्षण में कई विश्वविद्यालयों/महाविद्यालयों के लगभग 2316 विद्यार्थियों व शोधार्थियों ने यह सर्वे किया.

24 दिन चला चुनावी सर्वे:24 दिन चले चुनावी सर्वे की इस कवायद के दौरान विद्यार्थी सर्वेक्षकों ने मतदाताओं से उन महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करने का प्रयास किया, जिनका मतदान पर प्रभाव पड़ सकता है. विषयों में विकास, गवर्नेंस, प्रदूषण, भ्रष्टाचार, शिक्षा, तथा कल्याणकारी योजनाएं शामिल रहे हैं.

आठ सीटों पर कड़ी टक्कर: सीजीएस के सर्वेक्षणकर्ताओं द्वारा एकत्रित किये गए डेटा तथा उनसे संवाद के आधार पर यह लगता है कि 10 से 12 विधानसभा सीटें ऐसी रहेंगी, जिन पर हार जीत का अंतर बहुत ही कम रह सकता है. इसलिए इन सीटों के संबंध में निश्चित रूप से कुछ भी कह पाना अत्यंत कठिन है. ये सीटें हैं, बाबरपुर, आदर्श नगर, चांदनी चौक, शालीमार बाग, विश्वास नगर, कालका जी, नई दिल्ली, संगम विहार, बवाना, वज़ीरपुर, नजफगढ़, एवं लक्ष्मी नगर.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details