रांची: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि झारखंड के लोग सौभाग्यशाली हैं जहां भगवान बिरसा मुंडा जैसे लोग जन्म लिया. इतना ही नहीं परमवीर अलवर्ट एक्का जैसे वीर शहीद जवान ने जन्म लिया है. रांची के खिजरी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने बातें कहीं.
राजनाथ सिंह ने राजनीतिक पंडितों के दावे का हवाला देते हुए कहा कि इस बार दो तिहाई बहुमत के साथ एनडीए सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारमुक्त शासन देने के लिए हमारी पार्टी कटिबद्ध है. अगर कोई ऐसे पाए जाएंगे तो दूध की मक्खी की तरह निकालकर फेंक दिया जाएगा. मैं समझता हूं कि कोई भी संस्था हो या पार्टी विश्वसनीयता बड़ी पूंजी होती है. भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वो विश्वसनीयता पाई है.आज दुनियां के पटल पर अन्य देश गंभीरता से सोचने लगता है कि आखिर भारत बोल क्या रहा है. झारखंड में लगातार दो बार एनडीए सरकार बना दीजिए हम आपको विकसित राज्यों की कतार में लाकर खड़ा कर देंगे.
राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जाति आधारित गणना की उनकी मांग हास्यास्पद है उन्हें पता नहीं कि कितनी जाति हिन्दुस्तान में है वो पता नहीं है. इसलिए हम आपसे कहना चाहते हैं कि किसी बहकावे में नहीं आइये. राजनाथ सिंह ने झारखंड में हुए घोटाले पर चर्चा करते हुए कहा कि चंपाई सोरेन को मुख्यमंत्री पद से हटाकर यह साफ हो गया कि जेल जानेवाले हेमंत सोरेन एक दो महीने में और कुछ करना चाहते थे यही वजह थी कि उन्हे हटाया गया. उन्होंने रामकुमार पाहन विधानसभा चुनाव में जीतने का आह्वान करते हुए कहा कि यह भलें ही गरीब हो सकते हैं मगर अच्छे वक्ता हैं आपकी बात को वो सदन में प्रमुखता से रखेंगे.
कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कच्छप की क्या पहचान, पांच लाख ले तब जलपान- संजय सेठ