सोशल मीडिया की सनक में गई जान (video Credit ETV Bharat) बिजनौर: बिजनौर में रील बनाने के शौक में युवक की जान चली गई. एक युवक जंगली हाथी का रील बना रहा था तभी उसने हमला कर दिया. जिसमें युवक उसकी जद में आ गया. फिर क्या था जंगली हाथी ने पटक पटक कर मार डाला. पिछले कई दिनों से जंगली हाथी हाईडिल कॉलोनी में उत्पात मचा रहा था. शांत खड़े हाथी को युवक भगाने गया था. क्रोधित हाथी ने युवक को मार डाला.
जिले के धामपुर इलाके के हबीब वाला गांव में जंगली हाथी की दस्तक से ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है. नगीना मार्ग स्थित गांव हबीब वाला के नांगली लाडन निवासी रोहितास और कासिम के खेत में एक जंगली हाथी ने डेरा डाल दिया है. बताया जाता है कि बुधवार की सुबह को ग्रामीण जब जंगल जा रहे थे तो खेत में जंगली हाथी दिखाई दिया. हाथी को देख ग्रामीण सहम गए. गांव में हाथी देख ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी. हाथी आने की सूचना पर वन रेंजर गोविंद सिंह गंगवार टीम के साथ मौके पर पहुंच गए.
बताया जाता है कि, गांव तरकोली निवासी विपिन हाथी को देखने गांव पहुंचा था. हाथी ने चिंघाड़ा तो विपिन वहां से भाग गया. जिसमें उसका मोबाइल निकालकर गिर गया. हाथी ने उसका मोबाइल क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं शाम को जब गांव हबीबवाला निवासी मुरसलीन(30 साल) भी हाथी को देखने गांव पहुंचा था. पास से देखने के प्रयास के चलते हाथी आक्रोशित हो गया. और हाथी ने मुरसलीन को पटक पटक कर मार डाला.
वन रेंजर गोविंद सिंह गंगवार ने फोन पर बाताया कि, हाथी से ग्रामीणों को बचाने के लिए इलाके में वन विभाग की टीम कैंप कर रही है. ग्रामीणों से भी सावधानी बरतने को कहा गया है. मुरसलीन की मृत्यु के बाद जंगली हाथी को गांव से भगाने के लिए वन विभाग की टीम ने कई राउंड फायरिंग भी की. जहां हाथी को भगाने का प्रयास लगातार जारी था.
ये भी पढ़ें: तमिलनाडु: भारथिअर विश्वविद्यालय परिसर में हाथी ने सुरक्षा गार्ड को कुचलकर मार डाला