कानपुर : कानपुर कमिश्नरेट के चौबेपुर में प्रशासन की अनुमति के बिना रामलीला कराई जा रही है. शनिवार को धार्मिक आयोजन वाले इस मंच पर बार बालाओं ने ठुमके लगाए. स्थानीय लोगों ने इस पर नाराजगी जाहिर की. पुलिस ने मामले की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है. वहीं मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें एक बार बाला फिल्मी गाने पर डांस करती नजर आ रही है.
मामला चौबेपुर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव का है. यहां पर इस समय रामलीला का आयोजन कराया जा रहा है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि शनिवार को रामलीला के मंच पर बार बालाओं ने फिल्मी गाने पर ठुमके लगाए. इससे धार्मिक आयोजन की मर्यादा भंग हुई है. रामलीला एक धार्मिक आयोजन है. ऐसे आयोजन में बार बालाओं को बुलाया जाना उचित नहीं है.
यह भी पढ़ें : Watch: सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंच पर बार बाला ने किया डांस, वीडियो जमकर हो रहा वायरल
लोगों ने आरोप लगाया कि इस रामलीला के लिए आयोजक ने चौबेपुर थाने में प्रार्थना पत्र दिया था. थाने से रामलीला के आयोजन की अनुमति नहीं दी गई है. इसके बावजूद आयोजन कराया जा रहा है. शनिवार को मंच पर बार बालाओं का डांस कराया गया. आयोजक पर कार्रवाई होनी चाहिए.
मामले में चौबेपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. डांस को रुकवाने के लिए पुलिस को मौके पर भेजा गया. कार्यक्रम रुकवा दिया गया है. पुलिस मामले की जांच रही रही है. आयोजक से भी पूछताछ की जाएगी.
यह भी पढ़ें : गुरुजी ने सरकारी स्कूल में ठहरा दी बारात: अश्लील गानों पर बार बालाओं ने लगाए ठुमके, प्रधानाध्यापक सस्पेंड