बरेली: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से 45 दिन का बच्चा चोरी कर भागे युवक-युवती को बरेली जीआरपी ने शाहजहांपुर में सद्भावना एक्सप्रेस से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही नवजात बच्चे को भी बरामद किया है. सफदरजंग थाने से बरेली जीआरपी को सूचना देने के साथ ही आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज भी मुहैया कराए गए थे. जिसके बाद उनकी पहचान कर गिरफ्तारी की गई.
सफदरजंग अस्पताल से 15 नवंबर की रात करीब 1.45 बजे युवक-युवती ने नवरजात को चुरा लिया था. इसके बाद से ही सफदरजंग पुलिस उनकी तलाश में लगी थी. इस बीच सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया, जिससे पुलिस के लिए उन्हें तलाश करना आसान हो गया. पुलिस को पता चला कि आनंद विहार से रक्सौल जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस में युवक-युवती नवजात को लेकर सवार हुए हैं. तब तक ट्रेन रवाना हो चुकी थी. जिसके बाद सफदरजंग थाने की पुलिस ने मामले की जानकारी बरेली जीआरपी थाने के प्रभारी अजीत प्रताप को दी. उस वक्त ट्रेन बरेली के चनेहटी स्टेशन के पास थी. इसके बाद ट्रेन में मौजूद जीआरपी टीम ने दिल्ली पुलिस द्वारा भेजे गए सीसीटीवी के आधार पर चेकिंग शुरू की तो युवक और युवती ट्रेन की जनरल बोगी में सवार मिले. उनके पास नवजात भी था. जीआरपी ने उन्हें अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि 45 दिन का नवजात बच्चा दिल्ली के अस्पताल के चोरी किया गया था. शाहजहांपुर में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनकी पहचान की. पता चला कि युवक बांदा का रोहित कुमार और मुरादाबाद की साजिया उर्फ माही है. इसके बाद जानकारी सफदरजंग थाने की पुलिस को दी गई. नवजात सहित युवक और युवती को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया.
बरेली जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि दिल्ली पुलिस से मिली सूचना और सीसीटीवी के आधार पर सद्भावना एक्सप्रेस में चेकिंग की गई तो टीम ने नवजात के साथ आरोपी युवक और युवती को पकड़ लिया. शाहजहांपुर में उतारकर लिखापढ़ी की और दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस अब इस बारे पता करेगी कि बच्चे को चुराकर वे कहां जाने वाले थे और क्या किसी गिरोह से तो वे नहीं जुड़े हैं?
यह भी पढ़ें : फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता के साथ 25 लाख की ठगी, 5 लोगों पर मुकदमा