अलीगढ़ : जिले में 14 साल की एक दलित किशोरी का शव घर में मिलने के बाद सनसनी फैल गई. किशोरी के परिजन रिश्तेदार की शादी में गए थे. परिजनों ने बताया कि बेटी जब घर पर अकेली थी, तब अज्ञात लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने परिजनों के आने से पहले शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना थाना बरला के गाजीपुर इलाके की है. वहीं सूचना पर तत्काल पुलिस अधिकारियों ने मौका मुआयना किया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी सर्जना सिंह ने बताया कि सभी जांच की जा रही है.
घर पर अकेली थी किशोरी
किशोरी घर पर अकेली थी, जबकि मां व अन्य लोग शादी समारोह में रिश्तेदार के यहां गए थे. किशोरी के पिता नहीं हैं. घटना के बाद मां को बताया गया कि उनकी बेटी ने खुदकुशी कर ली है. बुधवार देर शाम किशोरी का शव घर में मिला. जबकि मां ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई. मां ने गांव के ही एक व्यक्ति पर आरोप लगाया और पुलिस को बताया कि उनके परिवार से आरोपी की रंजिश चल रही है. दो महीने पहले मारपीट भी हुई थी. मां ने बताया कि एक दिन पहले बेटी ने मोबाइल पर बात की थी.