उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

बाघ ने 3 दिन तक इतना दौड़ाया कि हाथी की चली गई जान, उत्तराखंड के बिजरानी पर्यटन जोन की घटना - JIM CORBETT NATIONAL PARK

बिजरानी पर्यटन जोन में एक हाथी का शव मिला है. बाघ से बचने के लिए भागते-भागते हाथी की मौत हुई है.

JIM CORBETT NATIONAL PARK
कॉन्सेप्ट इमेज (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 14 hours ago

रामनगर: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी पर्यटन जोन में एक वयस्क हाथी का शव मिलने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद कॉर्बेट के डायरेक्टर साकेत बडोला, डिप्टी डायरेक्टर राहुल मिश्रा, वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. दुष्यंत शर्मा और सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं, जब जांच की गई, तो पता चला कि हाथी के पीछे पिछले 3 दिनों से लगातार एक बाघ घूम रहा था, जिससे प्रतीत हो रहा है कि हाथी की मौत भागते-भागते थककर हुई है.

बिजरानी पर्यटन जोन में मिला हाथी का शव:बता दें कि पार्क प्रशासन को आज सुबह गश्त पर गई टीम ने सूचना दी थी, जिसमें बताया गया कि बिजरानी गेस्ट हाउस से 3 किलोमीटर आगे जंगल सफारी पर जाने वाले रास्ते में एक वयस्क हाथी का शव पड़ा हुआ है.

बाघ ने 3 दिन तक इतना दौड़ाया कि हाथी की चली गई जान (video-ETV Bharat)

बाघ ने हाथी को दौड़ाया:कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक राहुल मिश्रा ने बताया कि बिजरानी रेंज के सफारी वाले रास्ते पर आज एक हाथी का शव मिला है. गश्त के दौरान हमारे स्टाफ द्वारा एक बाघ को मृत हाथी के पीछे लगातार देखा जा रहा था, जिसका वीडियो स्टाफ द्वारा भी बनाया गया था. उन्होंने बताया कि रात में भी बाघ इस हाथी के पीछे था, जिससे यह हाथी थक हारकर नीचे गिर गया और इसकी मौत हो गई.

20 से 25 वर्ष का था हाथी:उपनिदेशक राहुल मिश्रा ने बताया कि टाइगर हाथी को खाता उससे पहले हमारी टीम यहां पर आ गई. वहीं, अब हाथी के शव के पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई की जा रही है और सैंपल लैब में भेजे जाएंगे. उन्होंने बताया कि यह वयस्क हाथी है, जिसकी उम्र 20 से 25 वर्ष की है और टास्क टीम अभी भी मौजूद है, इसलिए पोचिंग (अवैध शिकार) का कोई मामला नहीं है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details