छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

दंतेवाड़ा में बौखलाए नक्सलियों की बारूदी साजिश डिकोड, आईईडी ब्लास्ट की प्लानिंग फेल - NAXALS EXPLOSIVE CONSPIRACY

दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के बड़े ब्लास्ट की प्लानिंग को फेल कर दिया है. पढ़िए पूरी खबर

EXPLOSIVE CONSPIRACY DECODED
नक्सलियों की बारूदी साजिश नाकाम (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 7, 2024, 10:47 PM IST

Updated : Oct 8, 2024, 2:58 PM IST

दंतेवाड़ा: अबूझमाड़ नक्सल ऑपरेशन के बाद नक्सली बौखलाए हुए हैं. वह सुरक्षा बलों पर हमले का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहते हैं. वह फोर्स की टीम को नुकसान पहुंचाने के मकसद में लगे हुए हैं. ऐसी स्थिति को देखते हुए हमारे सुरक्षाबल के जवान भी मुस्तैद है. सिक्योरिटी फोर्स के जवान लगातार सर्चिंग अभियान चला रहे हैं और लाल आतंक को पस्त करने में जुटे हुए हैं. दंतेवाड़ा में भी ऐसा ही हुआ और हमारे वीर जवानों ने नक्सलियों की बड़ी प्लानिंग को फेल कर दिया.

नक्सलियों की बारूदी साजिश नाकाम: नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए दंतेवाड़ा के बोदली और मालेवाही के बीच एक आईईडी प्लांट किया था. इस आईईडी को माओवादियों ने सीआरपीएफ की टीम को निशाना बनाने के लिए लगाया था. इस बीच सर्चिंग पर निकले सीआरपीएफ के जवानों ने मुस्तैदी से काम किया. उन्होंने बम को बरामद कर लिया और इसे सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया. इस तरह समय रहते बड़ी घटना टल गई. मालेवाही थाना क्षेत्र की इस घटना में अगर समय रहते कदम नहीं उठाया गया होता तो फोर्स को बड़ी क्षति हो सकती थी.

दंतेवाड़ा में नक्सलियों की खौफनाक साजिश नाकाम (ETV BHARAT)

अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों के बड़े लीडर मारे गए हैं. उसके बाद से नक्सली बौखलाए हुए हैं. बोदली मालेवाही के बीच नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए 3 किलो की आईईडी लगा रखी थी. जवानों ने समय रहते उसे डिफ्यूज कर दिया: आरके बर्मन, एडिशनल एसपी

अबूझमाड़ नक्सल ऑपरेशन से नक्सली बौखलाए: शुक्रवार चार अक्टूबर को नारायणपुर और दंतेवाड़ा के बॉर्डर के बीच अबूझमाड़ में फोर्स ने बड़ा नक्सल ऑपरेशन चलाया. इस ऑपरेशन में 31 नक्सलियों का खात्मा फोर्स ने कर दिया. भारी संख्या में हथियारों की भी बरामदगी हुई. सुरक्षाबलों की इस कामयाबी के बाद नक्सली बौखलाए हुए हैं. वह लगातार किसी न किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. इसी के तहत नक्सलियों ने ब्लास्ट की साजिश रची. जिससे वह फोर्स को निशाना बना सके. इस बीच सुरक्षाबलों की मुस्तैदी ने नक्सलियों के सारे प्लानिंग पर पानी फेर दिया.

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट, CRPF के 5 जवान घायल, बम डिफ्यूज करते समय हुआ धमाका

छत्तीसगढ़ के सुकमा में प्रेशर IED ब्लास्ट, जंगल में गाय चराने गई आदिवासी महिला की मौत

सुकमा तिम्मापुरम आईईडी ब्लास्ट का बदला पूरा, दो जवानों को शहीद करने वाले चार नक्सली गिरफ्तार

Last Updated : Oct 8, 2024, 2:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details