छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

दंतेवाड़ा गीदम नक्सल मुठभेड़ में बड़ा अपडेट, मारा गया इनामी नक्सली परमेश वेक्को - Dantewada Geedam Naxal Encounter - DANTEWADA GEEDAM NAXAL ENCOUNTER

दंतेवाड़ा के गीदम में हुए नक्सल एनकाउंटर में दंतेवाड़ा पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की पहचान परमेश वेक्को के रूप में हुई है. यह पल्लेवाया मिलिशिया प्लाटून का कमांडर बताया जा रहा है.

GEEDAM NAXAL ENCOUNTER UPDATE
दंतेवाड़ा गीदम नक्सल मुठभेड़ (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 11, 2024, 4:15 PM IST

दंतेवाड़ा नक्सल एनकाउंटर में बड़ा खुलासा (ETV BHARAT)

दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा के करकावाड़ा में शनिवार को पुलिस ने एनकाउंटर में एक लाख के इनामी नक्सली को मार गिराया. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने जिस नक्सली को मार गिराया है उसकी पहचान पल्लेवाया मिलिशिया प्लाटून कमांडर के तौर पर हुई है. दंतेवाड़ा के एडिशनल एसपी ने इस बात की पुष्टि की है. करकावाड़ा इलाका दंतेवाड़ा के गीदम में पड़ता है.

खुफिया इनपुट पर गीदम पहुंची फोर्स: दंतेवाड़ा पुलिस को सूचना मिली थी कि गीदम के जंगलों में नक्सली सगनु, कृष्णा, मिट्टू सहित 10 से 15 माओवादी मौजूद है. इस इंटेल पर दंतेवाड़ा के एसपी गौरव राय ने पुलिस फोर्स की टीम तैयार की और उस इलाके में ऑपरेशन के लिए भेजा. इंद्रावती नदी को पार कर सुरक्षाबलों की टीम गीदम के करकावाड़ा के जंगलों में पहुंची. जैसे ही सिक्योरिटी फोर्स के जवान करकावाड़ा के पहाड़ियों पर पहुंचे नक्सलियों ने उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों की जवाबी फायरिंग में एक नक्सली मारा गया और बाकी माओवादी मौके से फरार हो गए.

सर्चिंग में एक नक्सली का शव बरामद: एनकाउंटर खत्म होने के बाद सुरक्षाबलों के जवानों ने सर्चिंग ऑपरेशन चलाया और इसमें एक नक्सली की लाश मिली. माओवादी की पहचान परमेश वेक्को के रूप में हुई. यह नक्सली इंद्रावती एरिया कमेटी में कार्य करता था. सुरक्षाबलों को मौके से बीजीएल लॉन्चर, बीजीएल सेल, विस्फोटक सामग्री, आईईडी, नक्सल वर्दी, जूते चप्पल और नक्सल सामग्री मिली है. दंतेवाड़ा के एडिशनल एसपी रामकुमार बर्मन का दावा है कि इस एनकाउंटर में और भी नक्सली मारे गए हैं.

"दंतेवाड़ा पुलिस की टीम जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान चला रही है. इसी के तहत शनिवार 10 अगस्त को डीआरजी और बस्तर फाइटर्स की स्माल एक्शन टीम के जवानों को एक इनपुट मिला. जिसमें यह पता चला की गीदम के गुमलनार गिरसापारा करकावाडा के जंगलों में 10 से 15 माओवादी मौजूद हैं. दंतेवाड़ा एसपी के निर्देश पर फोर्स की टीम वहां पहुंची. सुरक्षाबलों के जवानों को आता देख नक्सलियों ने फायरिंग की तो फोर्स ने भी जवाब दिया. जिसमें एक नक्सली ढेर हुआ है. इसकी पहचान परमेश वेक्को के रूप में की गई है": रामकुमार बर्मन, एएसपी, दंतेवाड़ा

मारे गए नक्सली की उम्र महज 25 साल है. वह दंतेवाड़ा में कई नक्सल गतिविधियों में शामिल रहा है. बारसूर में उसके खिलाफ एक केस दर्ज है.

झीरम नक्सल हमले में शामिल हार्डकोर महिला नक्सली गिरफ्तार, जिसने बहाया सैकड़ों जवानों का खून

लोन वर्राटू कैंपेन का बड़ा असर, दंतेवाड़ा में 6 नक्सलियों का सरेंडर, सुकमा में दो माओवादियों ने डाले हथियार

पुतकेल कैम्प पर फायरिंग करने वाले चार नक्सली गिरफ्तार, दंतेवाड़ा एनकाउंटर में एक नक्सली ढेर

ABOUT THE AUTHOR

...view details