भुवनेश्वर: भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसको देखते हुए मौसम विभाग ने मछुआरों के लिए एडवाइजरी जारी की है और चक्रवाती तूफान के कारण 25 अक्टूबर तक ओडिशा तट के समुद्र में न जाने की सलाह दी है. चक्रवात के कारण आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल जैसे तटीय राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने रविवार को बताया कि 23 अक्टूबर को ओडिशा तट के पास बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान की संभावना है. क्योंकि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन सकता है.
आईएमडी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "19 अक्टूबर को मध्य अंडमान सागर पर बना ऊपरी हवा का चक्रवाती क्षेत्र 20 अक्टूबर 2024 को सुबह 8:30 बजे (भारतीय समयानुसार) उत्तरी अंडमान सागर पर था. इसके असर से अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी-मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे सटे उत्तरी अंडमान सागर पर निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है."
आईएमडी ने बताया कि निम्न दबाव क्षेत्र के पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने और 22 अक्टूबर की सुबह तक दबाव में तब्दील होने और फिर 23 अक्टूबर तक बंगाल की खाड़ी के पूर्वी-मध्य में चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है."