दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

20 हजार किमी साइकिल चलाकर भारत पहुंचे ऐलेक्स, भारतीय संस्कृति और खाना आया बहुत पसंद - Cyclist Alex Tallbiketour - CYCLIST ALEX TALLBIKETOUR

Cyclist Alex Tallbiketour In India: इटली के रहने वाले एलेक्स 23 देशों में 20 हजार किलोमीटर साइकिल चलाकर लुधियाना पहुंचे, जो एक नया रिकॉर्ड बनाने के करीब है. 6 फीट ऊंची साइकिल चलाकर वह सभी के आकर्षण का केंद्र बन गए. पढ़ें पूरी खबर...

एलेक्स अपनी 6 फीट की साइकिल के साथ
एलेक्स अपनी 6 फीट की साइकिल के साथ

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 18, 2024, 3:54 PM IST

लुधियाना : साइकिल दुनिया का एक ऐसा यातायात का साधन है, जो न केवल ईंधन बचाता है बल्कि, पर्यावरण और परिवेश को भी बचाता है. साइकिलिंग कर लोग अपने स्वास्थ्य का भी ख्याल रखते है इसलिए उसे बढ़ावा दिया जा रहा है. ऐसे ही इटली के रहने वाले एलेक्स दुनिया भर में साइकिल चला रहे हैं. एलेक्स अब तक 23 देशों में 20 हजार किलोमीटर से ज्यादा साइकिल चला चुके हैं. इसके बाद वह अलग-अलग देशों की यात्रा कर भारत पहुंच चुके है और पंजाब के शहर लुधियाना में अपने एक दोस्त के घर पर रुके हुए हैं.

ऐलेक्स

एलेक्स का भ्रमण ही नहीं बल्कि की साइकिल भी लोगों के आकर्षण का केंद्र है, क्योंकि उनकी साइकिल 6 फीट ऊंची है. जिसे कोई आम इंसान नहीं चला सकता. इस साइकिल को चलाना किसी आम आदमी के लिए भी मुश्किल है, लेकिन एलेक्स इस साइकिल से पूरी दुनिया की यात्रा कर रहे हैं और जल्द ही वह एक नया रिकॉर्ड भी बनाने जा रहे हैं. हालांकि सफर के दौरान उन्हें एक आवारा कुत्ता बुरी हालत में मिला था. जिसका उन्होंने उपचार किया था.

ऐलेक्स और उदय

सोशल मीडिया पर हुई थी मुलाकात -दरअसल, एलेक्स लुधियाना के उदय से सोशल मीडिया के जरिए मिले थे. उदय को अलग-अलग तरह की साइकिलें बनाने और चलाने का शौक है. उन्होंने खुद अलग-अलग तरह की एक दर्जन से ज्यादा साइकिलें बनाई हैं. उदय को हाई-एंड साइकिल बनाने और चलाने का भी शौक है. एलेक्स और उदय की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी तब उन्होंने भारत आने पर मिलने का वायदा किया था.

ऐलेक्स

एलेक्स लुधियाना में उदय के घर पर ही रुका है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि एलेक्स साइकिल प्रेमी हैं और 21 साल की उम्र में वह साइकिल से विश्व भ्रमण पर निकले हैं. एलेक्स ने अब तक 23 देशों की यात्रा की है और 20 हजार किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय की है. उन्होंने कहा कि साइकिल हमारे पर्यावरण की रक्षा करती है और हमें स्वस्थ भी रखती है।

वर्ल्ड विजन -एलेक्स का विजन वर्ल्ड के भ्रमण करने का है. हालांकि वह इटली से है, उसने लगभग 2 साल पहले इंग्लैंड से अपनी साइकिल यात्रा शुरू की थी, वह साइकिल से पूरी दुनिया देखने का इच्छुक है. एलेक्स ने बताया कि उन्हें बचपन से ही साइकिल चलाने का शौक है. उन्होंने अपनी बाइक को काफी हद तक खुद ही मॉडिफाई किया है. उसके पीछे एक ट्रॉली बंधी है जिसमें नोवा नाम का एक पिल्ला उसके साथ रहता है. जहां भी एलेक्स रहता है, नोवा भी जाता है.

एलेक्स ने कहा कि वह अकेला रहते हैं और भारत आकर बहुत खुश हैं. उन्हें भारतीय संस्कृति और खाना बहुत पसंद है. उन्होंने कहा कि वह कुछ समय भारत में रहने के बाद नेपाल जाएंगे और फिर आगे बढ़ेंगे. एलेक्स ने कहा कि उन्हें साइकिल चलाने में ज्यादा मजा आता है, क्योंकि इससे पर्यावरण बचाने और सेहत अच्छी रखने में मदद मिलती है.

यह भी पढ़ें : मुकेश ने फाफड़ा खाकर किया कमाल, कुलदीप के साथ अपने नोकझोंक को लेकर बोली बड़ी बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details