लुधियाना : साइकिल दुनिया का एक ऐसा यातायात का साधन है, जो न केवल ईंधन बचाता है बल्कि, पर्यावरण और परिवेश को भी बचाता है. साइकिलिंग कर लोग अपने स्वास्थ्य का भी ख्याल रखते है इसलिए उसे बढ़ावा दिया जा रहा है. ऐसे ही इटली के रहने वाले एलेक्स दुनिया भर में साइकिल चला रहे हैं. एलेक्स अब तक 23 देशों में 20 हजार किलोमीटर से ज्यादा साइकिल चला चुके हैं. इसके बाद वह अलग-अलग देशों की यात्रा कर भारत पहुंच चुके है और पंजाब के शहर लुधियाना में अपने एक दोस्त के घर पर रुके हुए हैं.
एलेक्स का भ्रमण ही नहीं बल्कि की साइकिल भी लोगों के आकर्षण का केंद्र है, क्योंकि उनकी साइकिल 6 फीट ऊंची है. जिसे कोई आम इंसान नहीं चला सकता. इस साइकिल को चलाना किसी आम आदमी के लिए भी मुश्किल है, लेकिन एलेक्स इस साइकिल से पूरी दुनिया की यात्रा कर रहे हैं और जल्द ही वह एक नया रिकॉर्ड भी बनाने जा रहे हैं. हालांकि सफर के दौरान उन्हें एक आवारा कुत्ता बुरी हालत में मिला था. जिसका उन्होंने उपचार किया था.
सोशल मीडिया पर हुई थी मुलाकात -दरअसल, एलेक्स लुधियाना के उदय से सोशल मीडिया के जरिए मिले थे. उदय को अलग-अलग तरह की साइकिलें बनाने और चलाने का शौक है. उन्होंने खुद अलग-अलग तरह की एक दर्जन से ज्यादा साइकिलें बनाई हैं. उदय को हाई-एंड साइकिल बनाने और चलाने का भी शौक है. एलेक्स और उदय की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी तब उन्होंने भारत आने पर मिलने का वायदा किया था.