भुज: कच्छ के मुंद्रा पोर्ट पर कस्टम विभाग ने तस्करी कर लागए गए 3 करोड़ की सुपारी जब्त की है. विशेष खुफिया और जांच ( SIIB) शाखा को मीली जानकारी के आधार पर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. इतनी बड़ी मात्रा में सुपारी पकड़े जाने पर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो गए हैं.
विशेष खुफिया और जांच ( SIIB) शाखा की पड़ताल के दौरान प्लास्टिक के दानों की आड़ में दुबई से लाई गई 53 टन सुपारी जब्त की गई. सुपारी से भरे 40 फीट आकार के दो बड़े कंटेनर मिले हैं, जबकि दो अन्य कंटेनरों को भी रोका गया है. दुबई से एक कंटेनरों में पीवीसी रेजिन यानी प्लास्टिक के दानों में छिपाकर लाई गई सुपारी को जब्त कर लिया गया. सुपारी को कंडला कासेज (यार्ड) में जाने से पहले मुंद्रा बंदरगाह पर कस्टम की एसआईआईबी शाखा ने जब्त कर लिया.