नई दिल्ली:सीयूईटी यूजी 2024 परिणाम का इंतजार अब खत्म हो गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रैजुएट 2024 (CUET UG 2024) के परिणामों की घोषणा कर दी गई है. 13 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने सीयूईटी 2024 की परीक्षा में भाग लिया था. रिजल्ट की घोषणा के बाद अब सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा में भाग लेने वाले विश्वविद्यालय और कॉलेज द्वारा मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.
एनटीए द्वारा सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा हाइब्रिड मोड में 15, 16, 17, 18, 21, 22, 24 और 29 मई को देश के 379 शहरों और 26 अंतर्राष्ट्रीय परीक्षा केंद्रों पर आयोजित आयोजित कराई गई थी. सीयूईटी 2024 परीक्षा में तकरीबन 13.48 उम्मीदवारों ने भाग लिया था. छात्र emams.nta.ac.in/CUET-UG और cuetug.ntaonline.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ़ बर्थ और कैंडिडेट का ईमेल या मोबाइल नंबर के साथ सिक्योरिटी पिन डालना होगा.
ये भी पढ़ें: CUET UG की 'आंसर की' जारी, NTA ने स्टूडेंट्स को दिए कई नए विकल्प, जानें क्या-क्या है सुविधा ?
सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा के माध्यम से देश भर की दिल्ली विश्विद्यालय, जामिया, जेएनयू समेत 260 से अधिक विश्वविद्यालय में एडमिशन होगा. 46 केंद्रीय विश्वविद्यालय, 32 स्टेट विश्वविद्यालय, 20 डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी ने सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा के लिया पंजीकरण कराया है.
सीयूईटी यूजी और पीजी में शामिल हैं दिल्ली के ये विश्वविद्यालय
दिल्ली विश्वविद्यालय (केंद्रीय विश्वविद्यालय), जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (केंद्रीय विश्वविद्यालय), डॉक्टर बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय (राज्य विश्वविद्यालय).
सीयूईटी यूजी पीजी में शामिल नहीं हैं दिल्ली के ये विश्वविद्यालय
गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (राज्य विश्वविद्यालय), दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीय) राज्य विश्वविद्यालय, इंदिरा गांधी दिल्ली तकनीकी महिला विश्वविद्यालय (आईजीडीटीयूडब्ल्यू) राज्य विश्वविद्यालय, नेताजी सुभाष टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (एनएसयूटी) राज्य विश्वविद्यालय, दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय (डीएसईयू) राज्य विश्वविद्यालय, दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी राज्य विश्वविद्यालय, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) केंद्रीय विश्वविद्यालय है लेकिन मुक्त विश्वविद्यालय होने के चलते सीयईटी यूजी और पीजी में शामिल नहीं है. उपर्युक्त विश्विद्यालयों में इग्नू को छोड़कर विश्वविद्यालय राज्य विश्वविद्यालय हैं. इसलिए ये सीयूईटी में शामिल होने के लिए बाध्य नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: सीयूईटी-यूजी परीक्षा की अंतिम कुंजी जारी, नतीजे जल्द घोषित किए जाएंगे