चतराः जिले के सिमरिया थाना अंतर्गत शिला ओपी सीआरपीएफ कैंप में पदस्थापित सीआरपीएफ के एक जवान ने गुरुवार की रात आत्महत्या कर ली है. सीआरपीएफ जवान आशीष कुमार उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
बता दें कि चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के शीला ओपी स्थित सीआरपीएफ 22वीं बटालियन कैंप में गुरुवार की रात एक जवान ने आत्महत्या कर ली. जवान का नाम आशीष कुमार है. वो उत्तर प्रदेश के संत रविदास नगर जिले के रहने वाले थे. आत्महत्या के कारणो का पता नहीं चल पाया हैं. घटना की जानकारी पाकर शुक्रवार की सुबह सीआरपीएफ के पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी कैंप पहुंचे. कैंप में पदस्थापित सीआरपीएफ पदाधिकारी और जवानों से घटना से संबंधित जानकारी ली.
शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया गया. सीआरपीएफ के अधिकारियों ने घटना की जानकारी जवान के परिजनों को दे दी है. मिली जानकारी के अनुसार जवान आशीष कुमार नाइट ड्यूटी पर कैंप में ही था. इसी दौरान उसने खुदकुशी कर ली. इसकी जानकारी जवानों ने वरीय अधिकारी को दी.
मालूम हो कि जिले में पहले भी जवानों के खुदकुशी की घटना घट चुकी है. कुछ माह पूर्व चतरा जिला मुख्यालय स्थित सीआरपीएफ 190वीं बटालियन के कैंप में मध्य प्रदेश के एक जवान ने आत्महत्या कर ली थी. इसके पूर्व कान्हाचट्टी में एक जवान ने आत्महत्या की थी. लोगों का मानना है कि मानसिक, भावनात्मक और घरेलू तनाव के कारण सीआरपीएफ जवान ऐसे कदम उठाते हैं, जो चिंता का विषय है.