औरैया:जनपद के सहार थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते सोमवार को एक युवक की फावड़े से काटकर हत्या कर दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. औरैया में हत्या (Murder in Auraiya) के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया.
सोमवार को पुलिस ने जनपद के सहार थाना क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी ब्रजेश 36 वर्ष पुत्र जय प्रकाश का गांव में सड़क पर क्षत विक्षत शव बरामद किया. सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए. ब्रजेश के परिजनों ने गांव निवासी गजेंद्र और मोहित पर पुरानी रंजिश के चलते फावड़े से काटकर हत्या करने का आरोप लगाया.
औरैया में हत्या के बाद बिलखते परिजन मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष भी पहुंचे: वारदात की जानकारी मिलते ही जिलापंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने ब्रजेश के परिजनों को ढांढस बंधाया. साथ ही पुलिस को जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तारी करने के लिए कहा.
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस भी लगी:विभागीय सूत्रों के अनुसार हत्या के मामले का जल्द खुलासा करने के लिए थाना पुलिस के साथ-साथ एसओजी और सर्विलांस की टीम भी लगी हुई है. ये टीमें जल्द ही वारदात का खुलासा करने का दावा कर रही हैं.
वारदात के बाद मौके पर पहुंचीं एसपी चारू निगम पुलिस ने बनायी कई टीमें: औरैया में मर्डर (Murder in Auraiya) की सूचना मिलने पर पहुंची एसपी चारू निगम ने ब्रजेश के परिजनों से वारदात की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सहार थाना क्षेत्र के बहादुरपुर में एक शख्स की गांव के ही गजेंद्र और मोहित आदि ने पुरानी रंजिश में फावड़े से काटकर हत्या कर दी थी. वारदात में शामिल बताए जा रहे एक हत्यारोपी गजेंद्र पुत्र शिवपाल को पुलिस ने पकड़ लिया है. वहीं अन्य हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई है.
ये भी पढ़ें- पीएम जवाहर लाल नेहरू का डीएम ने टाल दिया था आदेश! जानिए कौन थे IAS केके नायर, जिन्होंने तैयार की राम मंदिर की पृष्ठभूमि