झांसी: झांसी में बुधवार को कुछ अराजकतत्वों ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की. किसी ने यहां मंदिर के अंदर मास के टुकड़े फेंके (Meat pieces thrown in Jhansi temple). साथ ही माहौल खराब करने के लिए माता की प्रतिमा पर हड्डियों की माला भी पहनायी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
इस घटना से लोगों में आक्रोश नजर आया. हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंच कर जमकर हंगामा किया और सख्त कार्रवाई करने की मांग की. मंदिर के पुजारी नितेश तिवारी ने बताया कि झांसी के मऊरानीपुर में प्रसिद्ध चौमुखी माता मंदिर है. इसमें कुछ अराजक तत्वों ने मांस के टुकड़े डाल दिए. साथ ही मंदिर में विराजमान माता की प्रतिमा के गले में हड्डियों की माला भी पहना दी.
उन्होंने कहा कि बुधवार की सुबह उन्होंने मंदिर में साफ सफाई की और पूजा पाठ भी किया. उस समय मंदिर में कहीं भी मांस के टुकड़े नहीं थे. कुछ समय बाद उन्होंने देखा कि मंदिर कुछ मांस के टुकड़े माता के चरणों में पड़े हुए हैं और माता के गले में हड्डियों की माला भी थी. इसे देखकर वह हैरान हो गए. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. उन्होंने कहा कि इसके पहले कभी ऐसी घटना नहीं हुई थी.