मुजफ्फरनगर : जिले में केन्द्रीय राज्यमंत्री व मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजीव बालियान के काफिले पर शनिवार की देर रात हमला हो गया. घटना खतौली क्षेत्र के गांव मढ़करीमपुर में हुई. 12 से अधिक वाहनों में तोड़फोड़ किया गया. कई कार्यकर्ता भी इस हमले में घायल हो गए.
भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजीव बालियान की जनसभा शनिवार को खतौली क्षेत्र के गांव मढ़करीमपुर में राकेश प्रधान के आवास पर थी. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान के साथ जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, पूर्व विधायक विक्रम सैनी समेत अनेक भाजपा नेता मौजूद थे.
जनसभा शुरू ही हुई थी कि इस बीच काफी संख्या में युवक संजीव बालियान मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. इससे माहौल बिगड़ गया. मंत्री समर्थकों ने इसका विरोध किया तो युवक हाथापाई पर उतर आए. गाली-गलौज के बाद पथराव शुरू हो गया. काफिले की 12 से अधिक वाहनों में तोड़फोड़ किया गया.