उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

आगरा में पति ने पत्नी और बेटे की हत्या कर शव नहर में फेंका, ऐसे हुआ खुलासा - Murder of Wife and Son in Agra - MURDER OF WIFE AND SON IN AGRA

आगरा में एक सनक मिजाज पति ने अपनी पत्नी और डेढ़ साल के मासूम बेटे की हत्या (Murder of Wife and Son) कर शव नहर में फेंक दिए. महिला का शव मिलने और शिनाख्त के बाद जघन्य हत्या का राज खुल गया. हालांकि पुलिस बेटे का पता नहीं लगा सकी है.

c
c

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 3, 2024, 1:24 PM IST

आगरा में मां-बेटे की हत्या का खुलासा करतीं एसीपी अछनेरा पूनम सिरोही.

आगरा :आगरा के फतेहपुर सीकरी अंतर्गत मंडी गुड़ नहर में एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. महिला की शिनाख्त बिहार के किशनगंज निवासी मुन्नी के रूप में हुई. इसके बाद मुन्नी की बड़ी बहन समीरन ने थाना सिकंदरा पर मुन्नी के पति आशीष उर्फ आशिक पर हत्या का आरोप लगाया. पुलिस ने समीरन द्वारा बताए गए स्थान से लापता मुन्नी के पति आशीष को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार आशीष ने पत्नी मुन्नी और डेढ़ साल के बेटे की हत्या कर दी और शव नहर फेंक दिए. हालांकि बेटे का कोई पता नहीं चल सका है. आरोपी आशीष उर्फ आशिक को जेल भेज दिया है.

पति-पत्नी में चल रहा था छह महीने से विवाद :मुन्नी की बहन समीरन ने बताया कि वह कई साल से बोदला के पास अपने परिवार के साथ झुग्गी-झोपड़ी में रहती है. मजदूरी करके परिवार का पेट पालती है. छोटी बहन मुन्नी भी शादी से पहले उसके ही साथ रहती थी. मुन्नी घर-घर जाकर सब्जी बेचने का काम करती थी. सिकंदरा के अरसेना निवासी आशीष अपने खेत से सब्जी बेचने मंडी आता था. उससे मुन्नी की नजदीकियां बढ़ गई थीं. तीन साल पहले वह युवक पिता के घर का नाम-पता कलेकर बिहार के किशनगंज पहुंच गया. उसने अपना नाम आशीष उर्फ आशिक बताया और छोटी बहन मुन्नी से शादी करने की इच्छा जाहिर की. माता-पिता ने मुन्नी को बिहार बुलाकर आशीष के साथ मुन्नी की शादी करा दी. शादी के बाद आशीष और मुन्नी आगरा आकर रहने लगे. शादी के थोड़े दिन बाद आशीष, मुन्नी से मारपीट करने लगा. दोनों के एक बेटा भी हो गया, लेकिन हालात फिर भी नहीं बदले. मुन्नी ने पति का घर छोड़कर बिहार रहना शुरू कर दिया था. मुन्नी भी आशीष को बिहार बुलाना चाहती थी, लेकिन आशीष बिहार जाने को तैयार नहीं था.

पत्नी के जाते ही आशीष ने रचाई दूसरी शादी :मुन्नी के बेटे को लेकर बिहार जाने के बाद आशीष ने उसकी गैरमौजूदगी में दूसरी शादी कर ली थी. इस बात की भनक मुन्नी को लग गई थी. इस बात से नाराज होकर वह आगरा आना चाहती थी और जिद पर अड़ गए थी. आशीष दूसरी पत्नी के डर से मुन्नी को भरतपुर रखना चाहता था. आशीष ने मुन्नी को ट्रेन से टूंडला बुलाया. इसके बाद मुन्नी बेटे को लेकर मंगलवार को ट्रेन से टूंडला आ गई थी. जहां उसे आशीष मिला और वह मुन्नी और बेटे को लेकर सड़क मार्ग से भरतपुर के लिए निकला था. फतेहपुर सीकरी पहुंचने पर आशीष का मुन्नी से झगड़ा हो गया था. मारपीट में डेढ़ साल का बेटा भी मुन्नी के हाथ से छिटक गया. आशीष ने बड़ी नहर के पास पहुंचते ही मुन्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और डेढ़ साल के मासूम बेटे को भी मौत के घाट उतार दिया. दोनों के शव नहर में फेंक कर फरार हो गया था.


एसीपी अछनेरा पूनम सिरोही ने बताया कि बीते 1 अप्रैल को हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था. मृतका की बहन के बयान के आधार पर आरोपी पति आशिक उर्फ आशीष को हिरासत में लिया गया था. पूछताछ में सामने आया कि दूसरी शादी के कारण दोनों के बीच कई महीनों से मनमुटाव चल रहा था. ऐसे में भरतपुर जाते समय दोनों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हुई थी. जिस दौरान आशीष ने मुन्नी की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया. इसके अलावा डेढ़ साल के बेटे तनवीर का शव भी कुछ दूरी पर नहर में फेंका गया था. जिसकी तलाश जारी है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हैं. अग्रिम कार्यवाई जारी है.


यह भी पढ़ें : शराब के लिए नहीं मिले पैसे तो बेटे ने वृद्ध मां की डंडे से पीटकर कर दी हत्या

यह भी पढ़ें : प्रेम प्रसंग में दिन-दहाड़े युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details