ETV Bharat / state

यूपी में जबरदस्त ठंड; 8वीं क्लास तक के स्कूल 11 जनवरी तक बंद, कक्षा 9-12 के समय में बदलाव - WINTER VACATION IN LUCKNOW

लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने कक्षा 8 तक के स्कूलों को 11 जनवरी तक बंद रखने का दिया आदेश.

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 3, 2025, 10:03 PM IST

लखनऊ : शीतलहर के बढ़ते प्रकोप के चलते राजधानी के कक्षा आठ तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं, वहीं कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों के समय में बदलाव करने को लेकर भी जिलाधिकारी ने निर्देश जारी किए हैं.


जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार ने शुक्रवार को कड़ाके की ठंड को देखते हुए कक्षा 8 तक के स्कूलों को 4 से 11 जनवरी तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं. इसके अलावा उन्होंने कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों के समय को बदलते हुए 10 से 3 बजे के मध्य करने के भी निर्देश जारी किए हैं. यह आदेश सभी सरकारी और निजी स्कूलों के लिए लागू होगा.

जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश
जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश (Photo credit: ETV Bharat)

इसके अलावा जिलाधिकारी ने निर्देश दिए है कि, ऐसे विद्यार्थियों की कक्षाओं में ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त प्रबंध करने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंधन की होगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक क्लास में तापमान सामान्य बनाए रखने के लिए हीटर का प्रयोग किया जाएगा. वहीं क्लासेज, प्रैक्टिकल्स और एग्जाम के लिए विद्यार्थियों को बाहर या खुले में नहीं बैठाया जाएगा. विद्यार्थियों के यूनीफार्म पहनने की बाध्यता को समाप्त किया जाता है और यह सलाह दी जाती है कि ऐसे गर्म कपड़े जो ठंड से बचाव करने में सक्षम हों उन्हें पहनकर ही विद्यार्थी विद्यालय जाएं.

बता दें कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की ओर से क्लास 8 तक के स्कूलों में 14 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया था. प्रदेश के सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने भी अपने अपने जिलों में ये आदेश जारी कर दिया था. बता दें कि यूपी में 1 लाख 32 हजार बेसिक विद्यालय हैं. इनमें करीब 1 करोड़ 92 लाख बच्चे पढ़ते हैं.

यह भी पढ़ें : यूपी के 2 करोड़ स्कूली बच्चों की मौज; प्रदेश भर के बेसिक विद्यालयों में 14 जनवरी तक छुट्टियां - FIROZABAD NEWS

लखनऊ : शीतलहर के बढ़ते प्रकोप के चलते राजधानी के कक्षा आठ तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं, वहीं कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों के समय में बदलाव करने को लेकर भी जिलाधिकारी ने निर्देश जारी किए हैं.


जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार ने शुक्रवार को कड़ाके की ठंड को देखते हुए कक्षा 8 तक के स्कूलों को 4 से 11 जनवरी तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं. इसके अलावा उन्होंने कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों के समय को बदलते हुए 10 से 3 बजे के मध्य करने के भी निर्देश जारी किए हैं. यह आदेश सभी सरकारी और निजी स्कूलों के लिए लागू होगा.

जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश
जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश (Photo credit: ETV Bharat)

इसके अलावा जिलाधिकारी ने निर्देश दिए है कि, ऐसे विद्यार्थियों की कक्षाओं में ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त प्रबंध करने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंधन की होगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक क्लास में तापमान सामान्य बनाए रखने के लिए हीटर का प्रयोग किया जाएगा. वहीं क्लासेज, प्रैक्टिकल्स और एग्जाम के लिए विद्यार्थियों को बाहर या खुले में नहीं बैठाया जाएगा. विद्यार्थियों के यूनीफार्म पहनने की बाध्यता को समाप्त किया जाता है और यह सलाह दी जाती है कि ऐसे गर्म कपड़े जो ठंड से बचाव करने में सक्षम हों उन्हें पहनकर ही विद्यार्थी विद्यालय जाएं.

बता दें कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की ओर से क्लास 8 तक के स्कूलों में 14 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया था. प्रदेश के सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने भी अपने अपने जिलों में ये आदेश जारी कर दिया था. बता दें कि यूपी में 1 लाख 32 हजार बेसिक विद्यालय हैं. इनमें करीब 1 करोड़ 92 लाख बच्चे पढ़ते हैं.

यह भी पढ़ें : यूपी के 2 करोड़ स्कूली बच्चों की मौज; प्रदेश भर के बेसिक विद्यालयों में 14 जनवरी तक छुट्टियां - FIROZABAD NEWS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.