उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

देहरादून के सहसपुर में डकैती डालने वाले आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़, एक डकैत के पैर में लगी गोली, 3 अरेस्ट - dehradun robbery case

Dacoit arrested after encounter in Dehradun 5 जून को देहरादून जिले के सहसपुर में एक घर में डकैती पड़ी थी. डकैत हथियारों के बल पर नकदी और ज्वैलरी लूट ले गए थे. आज सुबह देहरादून पुलिस की डकैती में शामिल डकैतों के साथ मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के दौरान एक डकैत के पैर में गोली लगी है. धर्मावाला इलाके से एनकाउंटर के बाद 2 डकैत पकड़े गए हैं. डकैती कांड के एक और डकैत को हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया है. बाकी 2 डकैतों की गिरफ्तारी में पुलिस की टीमें लगी हैं.

DEHRADUN ROBBERY CASE
देहरादून एनकाउंटर (Photo- Dehradun Police)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 14, 2024, 8:25 AM IST

देहरादून: थाना विकासनगर क्षेत्र के अंर्तगत दर्रा रेट में चेकिंग के दौरान बदमाश बैरियर तोड़कर यूटिलिटी वाहन से जंगल की तरफ भागे. पुलिस द्वारा पीछा करने पर बदमाशों की यूटिलिटी पेड़ से टकरा गई. तिमली धर्मावाला के जंगल में एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया. वहीं पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है.

डकैतों के साथ पुलिस की मुठभेड़: दूसरे बदमाश ने भागते हुए पुलिस पर फायर कर दिया. इस पर पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग की गई. पुलिस की गोली मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर पर लग गई. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही एसएसपी अजय सिंह भी मौके पर पहुंच गए. दो गिरफ्तार बदमाशों ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर 5 जून की रात को खुशालपुर सहसपुर में डकैती की घटना को अंजाम दिया था.

बैरियर तोड़कर भागे डकैत: आज तड़के पुलिस को मुखबिर के माध्यम से डकैती की घटना में शामिल बदमाशों के यूटिलिटी वाहन से दोबारा किसी घटना को अंजाम देने के लिए वापस देहरादून आने की सूचना मिली थी. दर्रा रेट बैरियर के पास चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा रोके जाने पर बदमाशों ने यूटिलिटी वाहन से बैरियर को टक्कर मार कर तोड़ दिया. इसके बाद वो धर्मावाला की ओर फरार हो गए थे.

मुठभेड़ में एक डकैत के पैर में लगी गोली: पुलिस द्वारा पीछा करने पर तिमली से धर्मावाला के बीच जंगल में वाहन पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. यूटिलिटी चालक बदमाश रमजानी निवासी सहारनपुर को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया. वहीं वाहन सवार दूसरे बदमाश बबलू बादशाह निवासी मुजफ्फरनगर पुलिस टीम पर फायर कर जंगल की ओर भाग गया था. पुलिस द्वारा बदमाश बबलू के साथ मुठभेड़ में की गई फायरिंग में उसके पैर पर लगी गोली. उसे पुलिस ने इलाज के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती किया है.

एनकाउंटर के बाद 2 डकैत गिरफ्तार: बदमाशों के कब्जे से मौके पर एक 315 बोर का तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए. एसएसपी ने सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी ली और घायल बदमाश को इलाज के लिए विवेकानंद अस्पताल धर्मावाला लाया गया. डॉक्टरों द्वारा उसको इलाज के लिए विकासनगर चिकित्सालय रेफर किया गया. एसएसपी ने विकासनगर अस्पताल में अधिकारियों से घायल बदमाश के बारे में जानकारी ली.

तीसरा डकैत हरिद्वार से अरेस्ट: एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि पुलिस चेकिंग और मुठभेड़ में गिरफ्तार दोनों बदमाशों द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 05 जून की रात में खुशालपुर सहसपुर में फुरकान नाम के व्यक्ति के घर पर तमंचे के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. घटना में बदमाशों द्वारा पीड़ित और उसके परिजनों को बंधक बनाकर घर से नकदी और ज्वैलरी की लूट की गई थी.

गिरफ्तार आरोपी बदमाश बबलू बादशाह से पूछताछ में जानकारी मिली है कि खुशहालपुर में फुरकान के घर पर पांच व्यक्तियों द्वारा घरवालों को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया गया था. पूछताछ के आधार पर लूट के मुकदमे को डकैती में बदलाव किया गया है. पुलिस टीम द्वारा डकैती में शामिल एक अन्य आरोपी असलम निवासी कैलाशपुर सहारनपुर को हरिद्वार से गिरफ्तार किया है. अब इसमें कुल तीन डकैतों की गिरफ्तारी हो गई है. बाकी दो डकैतों की धरपकड़ के लिए टीम रवाना की गई है.

गिरफ्तार आरोपी-

  • फरीद उर्फ नजीर पुत्र लतीफ निवासी महमूदपुर थाना गागलहेड़ी सहारनपुर हाल पता नई बस्ती पिरान कलियर, हरिद्वार.
  • बबलू बादशाह पुत्र नईम निवासी किदवई नगर, मुजफ्फरनगर यूपी.
  • रमजान उर्फ रमजानी उर्फ जानी पुत्र इशाक निवासी गंदेवड़ा, थाना फतेहपुर, जिला सहारनपुर, यूपी.

पूछताछ में आरोपियों ने उगले राज:पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त रमजानी द्वारा बताया गया कि वह वादी फुरकान की पत्नी का मौसेरा भाई है. लगभग डेढ़ से 2 वर्ष पूर्व फुरकान का उसकी भाभी गुलशाना (जो उसकी मौसेरी बहन) भी है के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया. तभी से दोनों परिवारों की आपसी रंजिश चल रही है. जिसका बदला लेने के लिये उसके द्वारा अपने गांव के नसीम उर्फ छींटा से सम्पर्क कर लूट करने की योजना बनाई. घटना को अंजाम देने के लिये नसीम द्वारा अपने अन्य साथियों बबलू बादशाह, असलम फरीद, सलमान, साबिर को अपने साथ शामिल कर लिया.

फरार आरोपी-

  • नसीम पुत्र अब्दुल हमीद निवासी गंदेवड़ा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर यूपी.
  • सलमान पुत्र फरीद उर्फ नजीर निवासी महमूदपुर थाना गागालेडी सहारनपुर (फरार) यूपी.
  • साबिर निवासी- अज्ञात

लूट की योजना को ऐसे दिया अंजाम:योजना के मुताबिक, रमजानी अपने यूटिलिटी वाहन से पांचों अभियुक्तों को लेकर सहसपुर आया और गांव से पहले ही उसके द्वारा पांचों अभियुक्तों को वाहन से उतार दिया. साथ ही वहीं रुक कर उनका इंतजार करने लगा. अभियुक्त नसीम की खुशहालपुर में रिश्तेदारी थी जिस कारण वह अक्सर खुशहालपुर आता रहता था. घर व गांव में आने-जाने वाले प्रत्येक रास्ते से अच्छी तरह वाकिफ था. अभियुक्तों द्वारा स्वयं को पुलिस अधिकारी बताकर वादी के घर में प्रवेश किया था और परिजनों को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया. घटना करने के बाद सभी अभियुक्त वापस उसी जगह पर मिले जहां रमजानी ने उन्हें छोड़ा था. उसके बाद दो अभियुक्त लूटी गई स्कूटी व शेष अभियुक्त रमजानी के साथ उसके यूटिलिटी वाहन से फरार हो गए थे.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details