उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

जिंदा जल गए एक ही परिवार के 5 लोग, मरने वालों में 3 बच्चे भी शामिल, दरवाजे पर बाहर से लगा था ताला - बरेली न्यूज ट

बरेली में मकान में आग लगने से पति-पत्नी और तीन बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलकर (Bareilly 5 people burnt alive) मौत हो गई. घटना की जानकारी रविवार की सुबह लोगों को हो पाई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पे्प
िे्प

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 28, 2024, 11:13 AM IST

Updated : Jan 28, 2024, 2:08 PM IST

भाई ने हत्या का लगाया आरोप.

बरेली : जिले के फरीदपुर में एक ही परिवार के 5 लोग जिंदा जल गए. मरने वालों में 3 बच्चे भी शामिल हैं. शनिवार की रात परिवार कमरे में सोया था. रविवार की सुबह उनके कमरे से धुआं निकल रहा था. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. अफसरों ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई. घर में हीटर या शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. वहीं भाई ने दरवाजे पर बाहर से ताला लगे होने की बात कहते हुए हत्या का आरोप लगाया है.

सुबह भाई घर पहुंचा तो कमरे से निकल रहा था धुआं :फरीदपुर थाना क्षेत्र के फरुखपुर मोहल्ले में अजय गुप्ता (35) अपनी पत्नी अनीता गुप्ता (34) के साथ रहते थे. वह हलवाई थे. परिवार में बेटा दिव्यांश गुप्ता (9), बेटी दिव्यांशी (6) और छोटा बेटा दक्ष (3) थे. शनिवार की रात को पूरा परिवार खाना खाकर सो गया था. रविवार की सुबह उनका छोटा भाई राजेंद्र गुप्ता अपनी बाइक लेने के लिए पहुंचा. इस दौरान आवाज देन के बावजूद काफी देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद राजेंद्र ने पड़ोसी की मदद से घर में जाकर देखा तो कमरे से धुआं निकल रहा था. कमरे के बाहर दरवाजे पर ताला लगा था, मकान के मेन गेट पर भी अंदर से ताला लगा था. पड़ोसियों की मदद से ताला तोड़कर आग बुझाई. कमरे में सभी पांच लोगों की जलकर मौत हो चुकी थी. घर का सामान भी जला हुआ था. भैया-भाभी और बच्चों की हत्या की गई है.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की.

आला अफसर समेत सांसद-विधायक भी पहुंचे :जानकारी मिलने पर आईजी डॉ.राकेश सिंह, जिला अधिकारी रविंद्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्रा समेत तमाम अफसरों ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. डीएम रविंद्र कुमार का कहना है कि घटना काफी दुखद है. परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाएगी. वहीं घटना की सूचना पर आंवला से भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप, विधायक फरीदपुर प्रोफेसर श्याम बिहारी भी मौके पर पहुंचे. सांसद का कहना है की बहुत ही दुखद घटना है. घर में बाहर से ताला भी लगा हुआ था. पुलिस इसकी जांच कर रही है. कमरे में एक हीटर मिला है.

अफसर भी जांच के लिए पहुंचे.

पड़ोसियों को नहीं लगी भनक :पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि एक ही परिवार के 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है. पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है. हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. आशंका है कि हीटर या घर की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. इससे जलकर उनकी मौत हो गई. वहीं इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद पड़ोसियों की इसकी भनक तक नहीं लग पाई, इससे वे भी हैरान हैं.

यह भी पढ़ें :पुलिस चौकी के सामने बीच सड़क पर दबंगों ने दंपत्ति को पीटा, लोग देखते रहे तमाशा, देखें VIDEO

Last Updated : Jan 28, 2024, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details