नई दिल्ली:संसद परिसर में हुए धक्का मुक्की मामले की जांच और दोनों मामलों (बीजेपी की शिकायत और कांग्रेस की शिकायत) की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है. बीजेपी की शिकायत में लोकसभा नेता राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिसकी जांच क्राइम ब्रांच करेंगी. उधर कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं के खिलाफ शिकायत दी थी. अब क्राइम ब्रांच लोकसभा सचिवालय से सीसीटीवी फुटेज के लिए बात करेगी, जिसके बाद जांच को आगे बढ़ाया जाएगा. घटना में ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी और फर्रुखाबाद से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत चोटिल हो गए थे, जो फिलहाल आईसीयू में भर्ती हैं.
गुरुवार को घटना पर विभिन्न पार्टी के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई थी. वहीं बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों की तरफ से घटना को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तीखा हमला बोला गया था. राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि वे शांतिपूर्वक आंबेडकर की प्रतिमा से संसद भवन जा रहे थे. इस दौरान भाजपा सांसदों ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया. उन्होंने कहा था, सच्चाई यह है कि, बीजेपी ने बाबा साहेब का अपमान किया है.
साथ ही यह भी कहा था कि मुख्य मुद्दा जो वे मिटाना चाहते हैं वह यह है कि अडानी के खिलाफ संयुक्त राज्य अमेरिका में एक मामला है, जिस पर पूरे समय बीजेपी ने सदन में चर्चा नहीं होने दी. फिर अमित शाह का बाबा साहेब अंबेडकर पर बयान आया. राहुल गांधी ने कहा, नरेंद्र मोदी भारत को अडानी को बेच रहे हैं. यह मुख्य मुद्दा है और ये लोग इस पर चर्चा नहीं करना चाहते हैं.
केंद्रीय मंत्री ने कही ये बात: वहीं, दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसपर कहा था, "हमें लगा कि वो आज जो कुछ भी किया उसके लिए माफी मांगेंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. मुझे समझ नहीं आया कि उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों की. उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनका अहंकार झलक रहा था. उन्होंने जो किया, वह सबने देखा है. हम उनके पास नहीं गए थे, जहां हमारे सांसद प्रदर्शन कर रहे थे, वह वहां पहुंचे.मैं बस यही कहूंगा कि ऐसा व्यक्ति नेता प्रतिपक्ष के पद पर रहने के लायक नहीं है."