ETV Bharat / state

दिल्ली में 'झुग्गी' पर सियासत; सोमनाथ भारती का दावा- BJP-कांग्रेस की मिलीभगत से इंदिरा कैंप में तोड़फोड़ - POLITICS ON SLUMS IN DELHI

दिल्ली में रहने वाले झुग्गीवासियों को आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने बीजेपी और कांग्रेस से सावधान रहने की नसीहत दी.

भाजपा और कांग्रेस की मिलीभगत से इंदिरा कैंप में तोड़फोड़: सोमनाथ भारती
भाजपा और कांग्रेस की मिलीभगत से इंदिरा कैंप में तोड़फोड़: सोमनाथ भारती (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 1, 2025, 10:21 PM IST

नई दिल्ली: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में झुग्गी पर सियासत जारी है. आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती ने बुधवार कोप्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा और कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मालवीय नगर विधानसभा के इंदिरा कैंप में एमसीडी द्वारा की गई तोड़फोड़ भाजपा-कांग्रेस की मिलीभगत का नतीजा है. उन्होंने दावा किया कि इस कार्रवाई की कोई जानकारी स्थानीय विधायक या पार्षद को नहीं थी, लेकिन कांग्रेस के उम्मीदवार जितेंद्र कोचर वहां मौजूद थे.

सोमनाथ भारती ने कहा, "भाजपा और कांग्रेस पहले झुग्गी प्रवास का दिखावा करते हैं. फिर बुलडोजर लेकर तोड़फोड़ करने पहुंच जाते है. इंदिरा कैंप में तोड़फोड़ का आदेश भाजपा और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने दिया. कांग्रेस के उम्मीदवार ने भाजपा से डेढ़ से दो करोड़ रुपए लिए हैं, यह बात बच्चे-बच्चे को पता है.' उन्होंने कहा कि जब वह और पार्षद लीना हरीश मौके पर पहुंचे, तो कांग्रेस कउम्मीदवार ने उन्हें गाली-गलौज की और मारने की धमकी दी. बावजूद इसके, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. सोमनाथ भारती ने आरोप लगाया कि पुलिस को ऊपर से निर्देश मिले थे कि कांग्रेस के खिलाफ कोई कदम न उठाया जाए.

झुग्गीवासियों को चेतावनी: सोमनाथ भारती ने झुग्गीवासियों से अपील की है कि भाजपा और कांग्रेस के नेताओं से सावधान रहें. उन्होंने कहा, "अगर कोई नेता आपकी झुग्गियों के आसपास आए, तो उन्हें अंदर मत आने दें. भाजपा और कांग्रेस दोनों मिलकर झुग्गीवासियों को धोखा दे रहे हैं."

आप की प्रतिबद्धता: पार्षद लीना हरीश ने कहा कि एमसीडी और आम आदमी पार्टी की सरकार जनता के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि झुग्गीवासियों को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा;"हम हर हाल में जनता की सेवा करेंगे और किसी भी अन्याय के खिलाफ खड़े रहेंगे."

राजनीतिक माहौल गरमाया: इंदिरा कैंप में की गई तोड़फोड़ ने मालवीय नगर में राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है. सोमनाथ भारती ने भाजपा और कांग्रेस की जुगलबंदी को उजागर करते हुए कहा कि दोनों पार्टियां आम आदमी पार्टी के खिलाफ साजिश रच रही है. उन्होंने जनता से अपील की कि वे कांग्रेस-भाजपा को वोट देकर अपना वोट खराब न करें. आम आदमी पार्टी ने आश्वासन दिया है कि उनकी सरकार और प्रतिनिधि हर स्थिति में जनता के साथ खड़े रहेंगे. पार्टी ने भाजपा और कांग्रेस की साजिशों का पर्दाफाश करने का दावा करते हुए कहा कि केजरीवाल के नेतृत्व में जनता के अधिकारों की रक्षा की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

  1. अरविंद केजरीवाल ने मोहन भागवत को लिखा पत्र, पूछा- क्या RSS वोट खरीदने का समर्थन करती है?
  2. BJP-AAP में छिड़ा पोस्टर वॉर, वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल को बताया 'चुनावी हिंदू'
  3. नए साल पर प्रदेश BJP अध्यक्ष ने केजरीवाल को लिखा पत्र, झूठ बोलने की आदत छोड़ने का किया ज़िक्र
  4. LG की आतिशी को चिट्ठी- 'केजरीवाल ने आपको कामचलाऊ CM कहा, मैं आहत हूं'; दिल्ली CM बोलीं- राजनीति न करें

नई दिल्ली: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में झुग्गी पर सियासत जारी है. आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती ने बुधवार कोप्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा और कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मालवीय नगर विधानसभा के इंदिरा कैंप में एमसीडी द्वारा की गई तोड़फोड़ भाजपा-कांग्रेस की मिलीभगत का नतीजा है. उन्होंने दावा किया कि इस कार्रवाई की कोई जानकारी स्थानीय विधायक या पार्षद को नहीं थी, लेकिन कांग्रेस के उम्मीदवार जितेंद्र कोचर वहां मौजूद थे.

सोमनाथ भारती ने कहा, "भाजपा और कांग्रेस पहले झुग्गी प्रवास का दिखावा करते हैं. फिर बुलडोजर लेकर तोड़फोड़ करने पहुंच जाते है. इंदिरा कैंप में तोड़फोड़ का आदेश भाजपा और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने दिया. कांग्रेस के उम्मीदवार ने भाजपा से डेढ़ से दो करोड़ रुपए लिए हैं, यह बात बच्चे-बच्चे को पता है.' उन्होंने कहा कि जब वह और पार्षद लीना हरीश मौके पर पहुंचे, तो कांग्रेस कउम्मीदवार ने उन्हें गाली-गलौज की और मारने की धमकी दी. बावजूद इसके, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. सोमनाथ भारती ने आरोप लगाया कि पुलिस को ऊपर से निर्देश मिले थे कि कांग्रेस के खिलाफ कोई कदम न उठाया जाए.

झुग्गीवासियों को चेतावनी: सोमनाथ भारती ने झुग्गीवासियों से अपील की है कि भाजपा और कांग्रेस के नेताओं से सावधान रहें. उन्होंने कहा, "अगर कोई नेता आपकी झुग्गियों के आसपास आए, तो उन्हें अंदर मत आने दें. भाजपा और कांग्रेस दोनों मिलकर झुग्गीवासियों को धोखा दे रहे हैं."

आप की प्रतिबद्धता: पार्षद लीना हरीश ने कहा कि एमसीडी और आम आदमी पार्टी की सरकार जनता के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि झुग्गीवासियों को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा;"हम हर हाल में जनता की सेवा करेंगे और किसी भी अन्याय के खिलाफ खड़े रहेंगे."

राजनीतिक माहौल गरमाया: इंदिरा कैंप में की गई तोड़फोड़ ने मालवीय नगर में राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है. सोमनाथ भारती ने भाजपा और कांग्रेस की जुगलबंदी को उजागर करते हुए कहा कि दोनों पार्टियां आम आदमी पार्टी के खिलाफ साजिश रच रही है. उन्होंने जनता से अपील की कि वे कांग्रेस-भाजपा को वोट देकर अपना वोट खराब न करें. आम आदमी पार्टी ने आश्वासन दिया है कि उनकी सरकार और प्रतिनिधि हर स्थिति में जनता के साथ खड़े रहेंगे. पार्टी ने भाजपा और कांग्रेस की साजिशों का पर्दाफाश करने का दावा करते हुए कहा कि केजरीवाल के नेतृत्व में जनता के अधिकारों की रक्षा की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

  1. अरविंद केजरीवाल ने मोहन भागवत को लिखा पत्र, पूछा- क्या RSS वोट खरीदने का समर्थन करती है?
  2. BJP-AAP में छिड़ा पोस्टर वॉर, वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल को बताया 'चुनावी हिंदू'
  3. नए साल पर प्रदेश BJP अध्यक्ष ने केजरीवाल को लिखा पत्र, झूठ बोलने की आदत छोड़ने का किया ज़िक्र
  4. LG की आतिशी को चिट्ठी- 'केजरीवाल ने आपको कामचलाऊ CM कहा, मैं आहत हूं'; दिल्ली CM बोलीं- राजनीति न करें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.