नई दिल्ली: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में झुग्गी पर सियासत जारी है. आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती ने बुधवार कोप्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा और कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मालवीय नगर विधानसभा के इंदिरा कैंप में एमसीडी द्वारा की गई तोड़फोड़ भाजपा-कांग्रेस की मिलीभगत का नतीजा है. उन्होंने दावा किया कि इस कार्रवाई की कोई जानकारी स्थानीय विधायक या पार्षद को नहीं थी, लेकिन कांग्रेस के उम्मीदवार जितेंद्र कोचर वहां मौजूद थे.
सोमनाथ भारती ने कहा, "भाजपा और कांग्रेस पहले झुग्गी प्रवास का दिखावा करते हैं. फिर बुलडोजर लेकर तोड़फोड़ करने पहुंच जाते है. इंदिरा कैंप में तोड़फोड़ का आदेश भाजपा और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने दिया. कांग्रेस के उम्मीदवार ने भाजपा से डेढ़ से दो करोड़ रुपए लिए हैं, यह बात बच्चे-बच्चे को पता है.' उन्होंने कहा कि जब वह और पार्षद लीना हरीश मौके पर पहुंचे, तो कांग्रेस कउम्मीदवार ने उन्हें गाली-गलौज की और मारने की धमकी दी. बावजूद इसके, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. सोमनाथ भारती ने आरोप लगाया कि पुलिस को ऊपर से निर्देश मिले थे कि कांग्रेस के खिलाफ कोई कदम न उठाया जाए.
मालवीय नगर विधानसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार ने बीजेपी से डेढ़ से दो करोड़ रुपए लिए हैं और इसकी जानकारी बच्चे-बच्चे को है‼️
— AAP (@AamAadmiParty) January 1, 2025
-@attorneybharti pic.twitter.com/rZgO8saenH
झुग्गीवासियों को चेतावनी: सोमनाथ भारती ने झुग्गीवासियों से अपील की है कि भाजपा और कांग्रेस के नेताओं से सावधान रहें. उन्होंने कहा, "अगर कोई नेता आपकी झुग्गियों के आसपास आए, तो उन्हें अंदर मत आने दें. भाजपा और कांग्रेस दोनों मिलकर झुग्गीवासियों को धोखा दे रहे हैं."
बीजेपी और कांग्रेस की जुगलबंदी हुई Expose‼️
— AAP (@AamAadmiParty) January 1, 2025
♦️ इंद्रा कैंप में जब तोड़फोड़ करने बुलडोजर पहुंचा तो वहाँ कांग्रेस के भी उम्मीदवार मौजूद थे
♦️ इंद्रा कैंप में BJP और कांग्रेस मिलकर तोड़फोड़ करवा रही
-@attorneybharti pic.twitter.com/HmfOZG0uLg
आप की प्रतिबद्धता: पार्षद लीना हरीश ने कहा कि एमसीडी और आम आदमी पार्टी की सरकार जनता के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि झुग्गीवासियों को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा;"हम हर हाल में जनता की सेवा करेंगे और किसी भी अन्याय के खिलाफ खड़े रहेंगे."
झुग्गीवासियों, बीजेपी और कांग्रेस से रहना सावधान🚨
— AAP (@AamAadmiParty) January 1, 2025
♦️ BJP के नेता पहले झुग्गियों में प्रवास की नौटंकी करते हैं और फिर वहीं बुलडोजर लेकर पहुंच जाते हैं
♦️ अब अगर आपको अपने घर के आसपास बीजेपी या कांग्रेस का नेता दिखे तो उन्हें अंदर मत आने देना
-@attorneybharti pic.twitter.com/iMJODFfmz1
राजनीतिक माहौल गरमाया: इंदिरा कैंप में की गई तोड़फोड़ ने मालवीय नगर में राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है. सोमनाथ भारती ने भाजपा और कांग्रेस की जुगलबंदी को उजागर करते हुए कहा कि दोनों पार्टियां आम आदमी पार्टी के खिलाफ साजिश रच रही है. उन्होंने जनता से अपील की कि वे कांग्रेस-भाजपा को वोट देकर अपना वोट खराब न करें. आम आदमी पार्टी ने आश्वासन दिया है कि उनकी सरकार और प्रतिनिधि हर स्थिति में जनता के साथ खड़े रहेंगे. पार्टी ने भाजपा और कांग्रेस की साजिशों का पर्दाफाश करने का दावा करते हुए कहा कि केजरीवाल के नेतृत्व में जनता के अधिकारों की रक्षा की जाएगी.
ये भी पढ़ें: