उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

क्रिकेटर रिंकू सिंह और विकेट कीपर ध्रुव जूरेल पहुंचे बांके बिहारी मंदिर, सेल्फी के लिए उमड़े फैंस - Rinku Singh Dhruv Jurel in Mathura - RINKU SINGH DHRUV JUREL IN MATHURA

इंडियन क्रिकेट टीम के सदस्य रिंकू सिंह और ध्रुव जुरेल ने बुधवार को बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple Mathura) में पूजा अर्चना की. मंदिर में क्रिकेट स्टार को देख कर प्रशंसक सेल्फी के लिए उमड़ पड़े. इस दौरान दोनों क्रिकेटरों ने फैंस के साथ फोटो खिंचवाए.

क्रिकेट स्टार को  प्रसादी वस्त्र और बांसुरी भेंट करते मंदिर के सेवायत.
क्रिकेट स्टार को प्रसादी वस्त्र और बांसुरी भेंट करते मंदिर के सेवायत. (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 17, 2024, 9:42 PM IST

बांके बिहारी मंदिर मथुरा. (Video Credit : ETV Bharat)

मथुरा: भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रिंकू सिंह और विकेट कीपर ध्रुव जूरेल बुधवार को बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचे. मंदिर परिसर में विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद रिंकू सिंह के साथ सेल्फी लेने के लिए फैंस की भीड़ लग गई. मंदिर में कुछ समय बिताने के बाद दोनों क्रिकेटर दिल्ली रवाना हो गए. इस दौरान दोनों मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना की. मंदिर के सेवायतों ने प्रसादी वस्त्र और बांसुरी भेंट की.

बता दें, वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने के लिए हर रोज हजारों लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. दूसरी तरफ राजनेता, क्रिकेटर, फिल्म स्टार भी बांके बिहारी दर्शन करने के लिए आते हैं. कहा जाता है कि ठाकुर बांके बिहारी जी के दर्शन करने से ही सभी की मनोकामना पूर्ण हो जाती है. वीकेंड और हॉलीडे पर मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी जा सकती है. श्रद्धालुओं की भीड़ के आगे अक्सर प्रशासनिक तैयारियों नाकाफी साबित होती हैं.

बीते महीने रक्षामंत्री पहुंचे थे मथुरा : जून में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अपने दो दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सैनिकों के साथ योग किया था. इसके बाद रक्षा मंत्री वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर पहुंचे थे. मंदिर परिसर में रक्षा मंत्री ने ठाकुर जी के चरण वंदन करते हुए विधि विधान से पूजा अर्चना की थी. मंदिर के सेवायतों ने राजनाथ सिंह को प्रसादी माला के साथ दुपट्टा भी अर्पण किया था.

यह भी पढ़ें : सैनिकों के साथ योग करने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किए बांके बिहारी के दर्शन - Defense Minister Rajnath Singh

यह भी पढ़ें : बांके बिहारी मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, व्यवस्थाएं हुईं ध्वस्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details