राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव के लिए क्रिकेटर रवि बिश्नोई बने जोधपुर के ब्रांड एंबेसडर, नव मतदाताओं से वोट करने की अपील की - Ravi Bishnoi Ambassador for Jodhpur

Ravi Bishnoi Made Brand Ambassador, क्रिकेटर रवि बिश्नोई को जोधपुर जिला निर्वाचन आयोग की ओर से जिले के लिए लोकसभा चुनाव का ब्रांड एंबेसडर बनाया है. सोमवार को रवि और जिला कलेक्टर ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए. इस दौरान उन्होंने लोगों ने ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की.

Cricketer Ravi Bishnoi
लोकसभा चुनाव के लिए क्रिकेटर रवि बिश्नोई बने जोधपुर के ब्रांड एंबेसडर.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 11, 2024, 4:05 PM IST

Updated : Mar 11, 2024, 4:39 PM IST

लोकसभा चुनाव के लिए क्रिकेटर रवि बिश्नोई बने जोधपुर के ब्रांड एंबेसडर.

जोधपुर. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर रवि बिश्नोई को जोधपुर जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले का इलेक्शन ब्रांड एंबेसडर बनाया है. सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में रवि और जिला कलेक्टर ने एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए. इस मौके पर रवि ने अपील की नवमतदाता लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करें. अन्य मतदाता भी अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल जरूर करें. सभी मतदाताओं को अपने वोट का महत्व समझते हुए मतदान करना चाहिए.

रवि ने कहा कि वो खुद भी प्रयासरत हैं कि इस बार वोट करें, ये उनका पहली बार मतदान होगा. इससे पहले चुनाव के दौरान मैच होने के चलते वो वोट नहीं दे पाए थे. इससे पहले जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल और रवि ने कुछ फर्स्ट टाइम वोटर्स को उनके मतदाता कार्ड सौंपे. कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने कहा कि आज हमारे बीच टी 20 की दुनिया के नंबर एक गेंदबाज मौजूद हैं. रवि की सरलता का हर कोई कायल है. हमारे छोटे से अनुरोध पर वे जोधपुर आए और हमसे जुड़े हैं, यह बताता है कि वे जड़ों से जुड़े रहते हैं. जिला परिषद के सीईओ डॉ. धीरज कुमार सिंह ने बिश्नोई का स्वागत किया.

पढ़ें. भारत आदिवासी पार्टी ने बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर चौरासी विधायक राजकुमार रोत को बनाया प्रत्याशी

एमओयू और कैप पर साइन :रवि ओर जिला प्रशासन के बीच लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान बढ़ाने के लिए जागरूकता करने के लिए एमआयू साइन किया गया. इसके अलावा युवा मतदाताओं को मतदान जागरूकता कैप दी जाएगी, जिस पर रवि ने अपने हस्ताक्षर किए हैं. इस मौके पर जिला प्रशासन ने उन्हें बॉल मोमेंटो भी दिया. कार्यक्रम के बाद रवि के साथ फोटो और सेल्फी खिंचवाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी.

70 प्रतिशत पार मतदान की कवायद :जोधपुर लोकसभा में 2014 से पहले मतदान 50 फीसदी के आस पास ही रहा है. गत दो चुनाव में यह आंकड़ा बढ़ा है. गत बार 68 फीसदी मतदान हुआ था. ऐसे में जिला प्रशासन का प्रयास है कि इस बार विधानसभा चुनावों की तर्ज पर मतदान का आंकड़ा 70 प्रतिशत या इसके पार पहुंचे. इसको लेकर वृहद स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम किए जाएंगे.

Last Updated : Mar 11, 2024, 4:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details