बीकानेर : नया शहर थाना क्षेत्र में जिम में एक हादसे में वेटलिफ्टर खिलाड़ी यष्टिका आचार्य की अभ्यास के दौरान मौत हो गई. दरअसल, वेट लिफ्टिंग की नेशनल खिलाड़ी जिम में अभ्यास कर रही थी. इस दौरान स्क्वाट रॉड हाथ से छूटकर उसके गर्दन पर गिर गई. अचानक रॉड के गर्दन पर वजन आने से खिलाड़ी बेहोश हो गई. हालांकि, वहां पास खड़ी जिम ट्रेनर और दूसरी खिलाड़ियों ने उसे संभालने की कोशिश की और सीपीआर भी दी और तत्काल अस्पताल भी लेकर गई, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही खिलाड़ी की मौत हो गई.
परिजनों ने नहीं कराया मुकदमा : नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवारी ने बताया कि जिम का सीसीटीवी फुटेज चेक किया, जिसमें यह देखा गया कि यह एक दुर्घटना है. ऐसे में परिजनों ने भी इसको लेकर कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया है. परिजन पोस्टमार्टम भी नहीं कराना चाहते हैं. परिजनों को शव सौंपने की कार्रवाई की जा रही है, जिसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें. पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण ले रहे जवान की सीने में दर्द के बाद मौत, हार्ट अटैक का संदेह
270 किलो वजन का अभ्यास : बताया जा रहा है कि जिम में अभ्यास के दौरान 270 किलो वजन का स्क्वाट उठाकर खिलाड़ी अभ्यास कर रही थी. इस दौरान ये हादसा हो गया. भारी वजन के कारण उसकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार हाल ही में गोवा में यष्टिका आचार्य ने 33वीं नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप में दो श्रेणियों में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते थे.