दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पटोले का 'अटल सेतु' समुद्री पुल को लेकर आरोप, दावा किया- दिखी दरारें, MMRDA ने किया खंडन - Cracks seen on Atal Setu Sea - CRACKS SEEN ON ATAL SETU SEA

Atal Setu Sea Bridge: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने दक्षिण मुंबई को नवी मुंबई से जोड़ने वाले अटल सेतु समुद्री पुल के निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उद्घाटन के कुछ ही महीनों के भीतर इसमें दरारें आ गई हैं. इस पर MMRDA ने एक बयान जारी इसका खंडन किया है कि, MTHL पुल पर दरारों को लेकर अफवाहें फैल रही हैं. ये दरारें पुल पर नहीं हैं.

Atal Setu Sea Bridge
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का 'अटल सेतु' समुद्री पुल को लेकर आरोप (X Nana Patole @NANA_PATOLE)

By PTI

Published : Jun 21, 2024, 8:15 PM IST

Updated : Jun 21, 2024, 9:10 PM IST

मुंबई:महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने शुक्रवार को दक्षिण मुंबई को नवी मुंबई से जोड़ने वाले अटल सेतु (समुद्री पुल) के निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि उद्घाटन के कुछ ही महीनों के भीतर इसमें दरारें आ गई हैं, जिससे लोगों की जान को खतरा है. दिन में पुल का निरीक्षण करने वाले पटोले ने दावा किया कि पुल के निर्माण की गुणवत्ता खराब है और सड़क का एक हिस्सा एक फुट तक धंस गया है.

उन्होंने कहा कि, हालांकि, सत्तारूढ़ भाजपा और मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA), इस परियोजना के लिए नोडल एजेंसी है. दरारें पुल पर नहीं बल्कि नवी मुंबई में उल्वे से आने वाली सड़क पर हैं.' अटल बिहारी वाजपेयी सेवरी-न्हावा शेवा अटल सेतु', जिसे मुंबई ट्रांस-हार्बर लिंक (MTHL) के नाम से भी जाना जाता है, जो दक्षिण मुंबई को नवी मुंबई के उपग्रह शहर से जोड़ता है, का उद्घाटन इस साल जनवरी में किया गया था. 17,840 करोड़ रुपये की लागत से बना यह छह लेन का पुल 21.8 किलोमीटर लंबा है. इसमें 16.5 किलोमीटर का समुद्री संपर्क है.

पत्रकारों से बात करते हुए पटोले ने आरोप लगाया कि, राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर दी हैं और लोगों की जान जोखिम में डाल दी है. उन्होंने कहा कि, उद्घाटन के तीन महीने के भीतर ही अटल सेतु पुल के एक हिस्से में दरारें आ गई हैं और नवी मुंबई के पास सड़क का आधा किलोमीटर लंबा हिस्सा एक फुट तक धंस गया है. राज्य ने एमटीएचएल के लिए 18,000 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.

उन्होंने कहा कि, पुल का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है, फिर भी सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. पटोले ने यह भी दावा किया कि नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए सभी पर्यावरणीय मानदंडों को दरकिनार कर दिया गया है, क्योंकि मैंग्रोव नष्ट हो गए हैं.

कांग्रेस नेता के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा ने एक्स पर कहा कि जो दरारें दिख रही हैं, वे अटल सेतु पर नहीं, बल्कि पुल की ओर जाने वाली सड़क पर हैं. तत्काल मरम्मत कार्य शुरू किए गए. भाजपा ने कहा कि, अटल सेतु को बदनाम करना बंद करें.

वहीं MMRDA ने एक बयान जारी कर कहा कि, MTHL पुल पर दरारों के बारे में अफवाहें फैल रही हैं. हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि ये दरारें पुल पर नहीं हैं, बल्कि एमटीएचएल को उल्वे से मुंबई की ओर जोड़ने वाली एप्रोच रोड पर हैं. 20 जून, 2024 को ऑपरेशन और रखरखाव टीम द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान, रैंप 5 (मुंबई की ओर रैंप) पर तीन स्थानों पर किनारों के पास सड़क की सतह पर छोटी दरारें पाई गईं. ये दरारें छोटी हैं और सड़क के किनारे स्थित हैं.

एजेंसी ने कहा कि, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि ये दरारें किसी संरचनात्मक दोष के कारण नहीं हैं. ये डामर फुटपाथ में छोटी दरारें हैं, जिन्हें फुटपाथ को प्रभावित किए बिना प्रभावी ढंग से मरम्मत की जा सकती है. ठेकेदार ने मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है, जो 24 घंटे के भीतर पूरा कर लिया जाएगा. यह काम यातायात में कोई व्यवधान पैदा किए बिना किया जा रहा है. यह काम यातायात में कोई व्यवधान पैदा किए बिना किया जा रहा है.

अटलसेतु में कोई दरार नहीं, कांग्रेस के भ्रष्ट आचरण को जनता करेगी परास्त: देवेंद्र फडणवीस

नाना पटोले के दावे पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार किया है.उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि 'अटलसेतु में न तो कोई दरार, न ही अटलसेतु को कोई खतरा है. ये तस्वीर एप्रोच रोड की है, लेकिन एक बात साफ है कि कांग्रेस पार्टी ने झूठ के सहारे 'दरार' का एक लम्बा प्लान बना लिया है. चुनाव में संविधान संशोधन की बातें, चुनाव के बाद फोन से ईवीएम अनलॉक और अब ऐसी झूठीं बातें. देश की जनता ही इस 'दरार' प्लान और कांग्रेस की भ्रष्ट आचरण को परास्त करेगी.'

पढ़ें:'महायुति को विजयी बनाने के लिए...' BJP की समीक्षा बैठक के बाद बोले पीयूष गोयल

Last Updated : Jun 21, 2024, 9:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details