राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

पूर्व सीएम अशोक गहलोत को हुआ कोविड और स्वाइन फ्लू, सोशल मीडिया के जरिए की ये अपील

Ashok Gehlot Corona positive, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तबीयत खराब होने पर कराई गई जांच में उन्हें कोविड और स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई है. वहीं, सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने इसकी जानकारी दी है.

Ashok Gehlot Corona positive
Ashok Gehlot Corona positive

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 2, 2024, 10:59 PM IST

जयपुर. राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत एक बार फिर से अस्वस्थ हो गए हैं. पिछले कुछ दिनों से बुखार होने पर उन्होंने जांच करवाई, जिसमें उन्हें कोविड और स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई है. डॉक्टरों की सलाह के बाद वे आराम कर रहे हैं और उनके लोगों से मिलने के कार्यक्रम भी निरस्त कर दिए गए हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी एक्स पर पोस्ट कर अशोक गहलोत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

दरअसल, कोविड और स्वाइन फ्लू पॉजिटिव होने की जानकारी अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर दी. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा, 'पिछले कुछ दिनों से बुखार होने के कारण आज डॉक्टर्स की सलाह पर जांच करवाई, जिसमें कोविड और स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है. इस कारण अगले सात दिनों तक मुलाकात नहीं कर सकूंगा.' उन्होंने अपने समर्थकों और आमजन से अपील की है कि इस बदलते मौसम में आप सभी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

इसे भी पढ़ें -गहलोत के ट्रीटमेंट के लिए गठित किया मेडिकल बोर्ड...चिकित्सकों की टीम रखेगी स्वास्थ्य पर नजर

गोविंद सिंह डोटासरा ने की ये कामना : पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अस्वस्थता को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, 'पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अस्वस्थ होने की सूचना मिली है. ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.'

सात दिनों तक लोगों से मुलाकात नहीं करेंगे पूर्व सीएम : अस्वस्थता के कारण अशोक गहलोत के आगामी दिनों में लोगों से मिलने के कार्यक्रम भी निरस्त कर दिए गए हैं. उन्होंने अपनी पोस्ट में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि अगले सात दिनों तक (आमजन से) वो लोगों से मुलाकात नहीं कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details