नई दिल्ली:कांग्रेस लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 5 अप्रैल को अपना घोषणा पत्र जारी करेगी. पार्टी इसके बाद देश के विभिन्न हिस्सों में चुनावी सभाओं का आगाज करेगी.
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शनिवार को कहा कि हमने 16 मार्च को अपना 'पांच न्याय', 'पच्चीस गारंटी' जारी की. देश भर में आठ करोड़ गारंटी कार्ड वितरित करने के लिए उसका 'घर-घर गारंटी' अभियान 3 अप्रैल से शुरू होगा. घोषणापत्र 5 अप्रैल को जारी किया जाएगा.
घोषणा पत्र 'जनता की आवाज'
कांग्रेस का घोषणा पत्र राष्ट्रव्यापी विचार-विमर्श के बाद तैयार किया है. ईमेल और हमारी 'आवाज भारत की' वेबसाइट के माध्यम से हजारों सुझाव मिले, उन्हें भी घोषणा पत्र में शामिल किया गया है. कांग्रेस का घोषणा पत्र जनता की आवाज को दर्शाता है.
भाजपा पर साधा निशाना
रमेश ने आरोप लगाया, 'बीजेपी का घोषणा पत्र, जो इस आखिरी क्षण में शुरू हुआ, केवल बक्सों पर टिक लगाने की एक प्रकिया है. यह उस अवमानना को दर्शाता है, जिसके साथ पार्टी जनता को देखती है. भाजपा आयकर दावा नोटिस भेजकर कांग्रेस को परेशान करने की कोशिश कर सकती है, लेकिन कांग्रेस न तो डर रही है और न ही धीमी हो रही है. हम तैयार हैं, हम जीतेंगे और हम विजयी होंगे'.