दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में कांग्रेस की 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल को सीधी चुनौती - DELHI CONGRESS CANDIDATE LIST

-कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक के बाद दिल्ली के 21 प्रत्याशियों की सूची जारी -देवेंद्र यादव बोले सूची में रखा गया सभी वर्गों का ध्यान

दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस की आई पहली लिस्ट
दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस की आई पहली लिस्ट (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 4 hours ago

Updated : 3 hours ago

नई दिल्ली:कांग्रेस ने गुरुवार को आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी. कांग्रेस की पहली लिस्ट में दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव को बादली, रागिनी नायक को वजीरपुर, संदीप दीक्षित को नई दिल्ली, अभिषेक दत्त कस्तूरबा नगर से चुनाव मैदान में उतारा गया है.

दरअसल, दिल्ली चुनाव में प्रत्याशी तय करने को लेकर आज कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के बाद कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कि प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. इस सूची में पूर्व सांसद संदीप दीक्षित नई दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे. माना जा रहा है कि कांग्रेस ने केजरीवाल के नई दिल्ली से चुनाव लड़ने की संभावना के चलते संदीप दीक्षित को उनके सामने टिकट दिया है. शीला दीक्षित इसी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती थीं. इस सूची में पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार का नाम भी है. इसके अलावा कई नए और पुराने चेहरे सूची में शामिल हैं.

जानिए कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में क्या हुआ?:कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बताया कि पार्टी ने बहुत गहन चर्चा के बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस तरह के प्रत्याशियों को चयन किया है, जिन्हें चुनाव लड़ने लड़ाने का लंबा अनुभव रहा है. साथ ही कुछ नए चेहरों पर भी पार्टी ने भरोसा जताया है, जो चुनाव लड़ाने की प्रक्रिया से जुड़े रहे हैं.

देवेंद्र यादव ने ये भी कहा, ''काफी दिन से कहा जा रहा था कि आप लोग चुनाव लड़ेंगे या नहीं. जैसा मैंने कहा कि हम लोग लड़ने वालों में से हैं, भागने वालों में से नहीं हैं. चुनाव जरूर लड़ेंगे. मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे. इसको ध्यान में रखते हुए 21 प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है. जिसमें सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है. मैं पार्टी नेतृत्व दिल्ली के प्रभारी, सेक्रेटरी और अन्य सभी पदाधिकारी का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने एक अच्छी एक्सरसाइज के बाद मजबूत प्रत्याशियों की सूची तैयार की है, जिसमें महिलाएं शामिल हैं.''

दिल्ली की जनता सबक सिखाने को तैयार:कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश के प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने कहा कि पिछले 10 सालों से दिल्ली बहुत कुछ झेल चुकी है. हवा से लेकर सड़क और सड़क से लेकर अन्य सभी चीजों में दिल्ली की बदहाली दिखाई दे रही है. आज सीईसी की बैठक हुई, जहां दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. पिछले एक दशक में दिल्ली ने बहुत कुछ झेला है. केंद्र और दिल्ली सरकार एक दूसरे को यहां के बुरे हालातों का दोषी बताती रही है. जिसका खामियाजा यहां की जनता भुगत रही है. दिल्ली की जनता इन सरकारों को सबक सिखाने के लिए उतारू है.

AAP के 31 प्रत्याशी घोषित, 24 के टिकट कटे: आम आदमी पार्टी ने अब तक 31 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं. 2020 चुनाव में 27 सीटों पर AAP जबकि 4 पर भाजपा के विधायक थे. AAP ने इस बार 27 विधायकों में से 24 के यानी 89% टिकट काट दिए हैं.

पहली लिस्ट में 11 उम्मीदवार घोषित: आम आदमी पार्टी की पहली लिस्ट 21 नवंबर को आई थी, जिसमें 11 उम्मीदवारों के नाम थे. इसमें भाजपा-कांग्रेस से आए 6 लोगों को टिकट दिया गया था. इनमें भाजपा के 3 और कांग्रेस के 3 चेहरे शामिल हैं. वहीं, 20 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में 17 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए गए थे. 3 प्रत्याशियों की सीट बदली गई. मनीष सिसोदिया को जंगीपुरा से, राखी बिड़लान को मादीपुर सीट दी गई. हाल ही में शामिल हुए अवध ओझा को पटपड़गंज से टिकट दिया गया.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : 3 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details