नई दिल्ली:कांग्रेस ने गुरुवार को आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी. कांग्रेस की पहली लिस्ट में दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव को बादली, रागिनी नायक को वजीरपुर, संदीप दीक्षित को नई दिल्ली, अभिषेक दत्त कस्तूरबा नगर से चुनाव मैदान में उतारा गया है.
दरअसल, दिल्ली चुनाव में प्रत्याशी तय करने को लेकर आज कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के बाद कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कि प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. इस सूची में पूर्व सांसद संदीप दीक्षित नई दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे. माना जा रहा है कि कांग्रेस ने केजरीवाल के नई दिल्ली से चुनाव लड़ने की संभावना के चलते संदीप दीक्षित को उनके सामने टिकट दिया है. शीला दीक्षित इसी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती थीं. इस सूची में पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार का नाम भी है. इसके अलावा कई नए और पुराने चेहरे सूची में शामिल हैं.
जानिए कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में क्या हुआ?:कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बताया कि पार्टी ने बहुत गहन चर्चा के बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस तरह के प्रत्याशियों को चयन किया है, जिन्हें चुनाव लड़ने लड़ाने का लंबा अनुभव रहा है. साथ ही कुछ नए चेहरों पर भी पार्टी ने भरोसा जताया है, जो चुनाव लड़ाने की प्रक्रिया से जुड़े रहे हैं.
देवेंद्र यादव ने ये भी कहा, ''काफी दिन से कहा जा रहा था कि आप लोग चुनाव लड़ेंगे या नहीं. जैसा मैंने कहा कि हम लोग लड़ने वालों में से हैं, भागने वालों में से नहीं हैं. चुनाव जरूर लड़ेंगे. मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे. इसको ध्यान में रखते हुए 21 प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है. जिसमें सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है. मैं पार्टी नेतृत्व दिल्ली के प्रभारी, सेक्रेटरी और अन्य सभी पदाधिकारी का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने एक अच्छी एक्सरसाइज के बाद मजबूत प्रत्याशियों की सूची तैयार की है, जिसमें महिलाएं शामिल हैं.''