झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

ममता को इंडिया गठबंधन की कमान देने वाली मांग पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई - UPROAR IN INDIA ALLIANCE

ममता को इंडिया गठबंधन की कमान सौंपे जाने के बयान पर घमासान, लालू और दूसरे नेताओं का ममता को समर्थन तो झामुमो ने साधी चुप्पी.

JMM maintained silence on Lalu's statement
लालू के बयान पर इंडिया गठबंधन में घमासान (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 10, 2024, 2:52 PM IST

Updated : Dec 10, 2024, 2:57 PM IST

रांचीःममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन की कमान सौंपने की उठ रही मांग पर कांग्रेस ने जहां कड़ी आपत्ति जताई है, वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बीच का रास्ता निकालते हुए इस मुद्दे पर कोई भी बयान देने से दूरी बनाए रखा है.

लालू के बयान से मचे घमासान पर जेएमएम ने साधी चुप्पी (ETV Bharat)

मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने ममता के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कांग्रेस के राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में गठबंधन बढ़िया काम कर रहा है, ऐसे में किसी दूसरे को नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपना उचित नहीं होगा.

ज्ञात रहे कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक के कामकाज पर असंतोष व्यक्त किया. उन्होंने साथ ही यह संकेत भी दिया कि अगर मौका मिला तो वह गठबंधन की कमान संभालने की मंशा रखती हैं.

उसके बाद से यह सारा हंगामा शुरू हुआ इस पर लालू प्रसाद यादव ने भी बयान दिया है कि इंडिया गठबंधन का नेतृत्व ममता बनर्जी को दे देना जाना चाहिये.

झारखंड विधानसभा परिसर में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि मैंने उनका बयान को नहीं सुना है मगर जैसा कि आप लोगों ने कहा है कि उस पर मेरा मानना है कि कोई अमूक व्यक्ति यह कहे कि किसी एक व्यक्ति को नेतृत्व सौंप देना चाहिए ऐसा उचित नहीं है, क्योंकि इंडिया गठबंधन सामूहिक नेतृत्व के तहत काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि इतना तो साफ है कि इंडिया गठबंधन का नेतृत्व जो फिलहाल कांग्रेस के हाथ में है, उसका इससे बेहतर प्रदर्शन नहीं हो सकता है. कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है जबकि तृणमूल कांग्रेस एक क्षेत्रीय पार्टी है.

ममता बनर्जी पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने साधा चुप्पी

ममता बनर्जी को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा का हमेशा से सॉफ्ट कार्नर रहा है. शायद यही वजह है कि लालू प्रसाद के बयान पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने चुप्पी साधना ही उचित समझा है. हेमंत मंत्रिमंडल में शामिल दो बड़े मंत्री रामदास सोरेन और हफीजुल हसन से जब इस संबंध में पूछा गया तो वह इस मसले पर बयान देने से बचते दिखे.

मंत्री रामदास सोरेन जहां इस पर पार्टी नेतृत्व द्वारा विचार करने की बात कही तो मंत्री हफीजुल हसन भी कुछ इसी तरह का बयान देते नजर आए. बहरहाल इंडिया गठबंधन के अंदर लोकसभा और हाल के विधानसभा चुनाव परिणाम का हवाला देते हुए लालू प्रसाद ने जिस तरह से बयान जारी किया है, उससे गठबंधन के अंदर एक अलग सियासत शुरू हो गई है जो कहीं ना कहीं गठबंधन को कमजोर ही करेगी.

लालू प्रसाद के बयान को शरद पवार का समर्थन
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी-एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की नेतृत्व क्षमता को स्वीकार किया. पवार ने अपना समर्थन व्यक्त करते हुए कहा कि वह निश्चित रूप से गठबंधन का नेतृत्व करने में सक्षम हैं. उनमें क्षमता है, साथ ही देश की एक बड़ी नेता हैं. उन्होंने संसद में जो नेता चुने हैं, वे जिम्मेदार, कर्तव्यनिष्ठ और जागरूक लोग हैं.

संजय राउत का भी ममता बनर्जी को समर्थन

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने भी गठबंधन में ममता बनर्जी की भूमिका के लिए समर्थन व्यक्त करते हुए कहा कि वह भी चाहते हैं कि वे एक प्रमुख भागीदार बनें. राउत ने ममता से मिलने की बात कही. राउत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनकी पार्टी ममता जी की राय जानती है. हम भी चाहते हैं कि वे इंडिया ब्लॉक की एक प्रमुख भागीदार बनें. चाहे ममता बनर्जी हों, अरविंद केजरीवाल हों या शिवसेना, हम सब एक साथ हैं.

यह भी पढ़ें:

लैंड फॉर जॉब मामला: लालू यादव और उनका परिवार में कोर्ट में नहीं हुआ पेश, इस दिन होगी अगली सुनवाई

Last Updated : Dec 10, 2024, 2:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details