उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

'राहुल गांधी की वजह से पीएम को नहीं आती नींद, न्याय यात्रा से घबराई बीजेपी' देहरादून में हमलावर हुये खड़गे - Kharge attack on PM Modi

Kharge Dehradun visit, Kharge attack on PM Modi कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा राहुल गांधी की वजह PM मोदी को नींद नहीं आती है. उन्होंने कहा राहुल की न्याय यात्रा से बीजेपी घबराई हुई है. जिसके कारण बीजेपी हमले जैसे कदम उठा रही है.

Mallikarjun Kharge
मल्लिकार्जुन खड़गे

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 28, 2024, 5:12 PM IST

Updated : Jan 28, 2024, 9:22 PM IST

मल्लिकार्जुन खड़गे

देहरादून(उत्तराखंड): कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज उत्तराखंड दौरे पर रहे. मल्लिकार्जुन खड़गे ने देहरादून में कांग्रेस विराट कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को जमकर घेरा. अपने संबोधन में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा पीएम मोदी को राहुल गांधी के वजह से रात को नींद नहीं आती है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा मोदी के सपने में नेहरू, इंदिरा, सोनिया गांधी आते हैं. राहुल गांधी तो पीएम मोदी को सोने नहीं देते हैं. उन्होंने कहा पीएम मोदी राहुल गांधी की न्याय यात्रा से डरे हुए हैं. उन्होंने कहा जब से राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' निकली है, तब से BJP ने उसे रोकने और डराने का पूरा प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा असम में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' को रोका गया, गाड़ियों पर पत्थर फेंके गए, पोस्टर फाड़े गए.

पढे़ं- 'मोदी खुद को समझते हैं विष्णु का अवतार', मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम पर किया वार, बीजेपी को भी जमकर घेरा

खड़गे ने कहा राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक 'भारत जोड़ो यात्रा' निकाली थी, लेकिन ऐसी घटना कहीं नहीं हुई, जैसी BJP शासित असम में हुई है. उन्होंने कहा राहुल गांधी की न्याय यात्रा से बीजेपी घबराई हुई है. जिसके कारण ऐसे कदम उठा रही है. इसके साथ ही मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर धर्म के नाम पर बांटने का आरोप लगाया. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा भाजपा झूठ का मायाजाल बुनती है. भाजपा हमेशा ही झूठ बोलकर लोगों को ठगने का काम करती है. भाजपा झूठ का मायाजाल बुनती है. उन्होंने कहा भाजपा नौजवानों को ठगने के लिए अग्निवीर योजना लाई. इस योजना में 4 साल तक आप अग्निवीर बनाएंगे, 4 साल के बाद उस नौजवान का क्या होगा? रस्ते पर घूमेगा? उसको भर्ती क्यों नहीं करेंगे?

Last Updated : Jan 28, 2024, 9:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details