पटना:बिहार में सियासी उथल-पुथल के बीच रविवार की रात काफी राजनीतिक हलचल से भरी हुई रही. तमाम कांग्रेसी विधायक हैदराबाद से एयरपोर्ट पहुंचने के बाद तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पहुंचे. सभी विधायकों को यहीं रात बितानी थी.
बिहार कांग्रेस विधायक दल की बैठक: महागठबंधन के अन्य सभी विधायक तेजस्वी आवास में पहले से मौजूद थे. लेकिन कई कांग्रेसियों को तेजस्वी के आवास में रात बिताना नागवार गुजरा. विधायकों की आपत्ति के बाद देर रात कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह अपने तमाम विधायकों को लेकर सदाकत आश्रम पहुंचे. तमाम कांग्रेसी विधायकों ने सदाकत आश्रम में ही पूरी रात गुजारी.
अजीत शर्मा के आवास पर मीटिंग: कांग्रेस के सभी विधायकों के साथ प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह भी सदाकत आश्रम में ही रहे. फ्लोर टेस्ट से ठीक पहले आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. कांग्रेस विधायक दल के पूर्व नेता अजीत शर्मा के आवास पर विधायक दल की बैठक है. सदाकत आश्रम से सभी विधायक हार्डिंग रोड स्थित अजीत शर्मा के आवास पर जाएंगे. विधायक दल की बैठक में रणनीति बनेगी और यहीं से तमाम विधायक एक साथ विधानसभा के लिए कूच करेंगे.
खेला होने के दावे: आज का दिन बिहार के राजनीतिक गलियारे में काफी महत्वपूर्ण दिन है. तमाम कांग्रेसी विधायक खेला होने और फ्लोर टेस्ट में एनडीए को हराकर अपनी सरकार बनाने का दावा पेश करने का दावा कर रहे हैं. वहीं भाजपा भी कह रही है कि तमाम विधायक एनडीए के एकजुट हैं.
गायब विधायकों ने बढ़ाई धड़कनें:फिलहाल जिस प्रकार महागठबंधन और एनडीए के बीच सीटों की मार्जिन कम है, ऐसे में दोनों गठबंधन में हलचल मची हुई है. क्योंकि दोनों के गठबंधन के कुछ विधायक गायब मालूम पड़ रहे हैं. अब से थोड़े समय बाद विधानसभा में देखना है कि बिहार का क्या कुछ राजनीतिक घटनाक्रम बदल रहा है.