झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

Jharkhand Election 2024: नतीजों के बाद की रणनीति बनाने में जुटे कांग्रेस नेता, कल हो सकती है कांग्रेस विधायक दल की बैठक - ASSEMBLY ELECTION 2024

झारखंड में काग्रेस नेता विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद की रणनीति बनाने में जुट गए हैं.

Jharkhand Election 2024
तारिक अनवर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 23, 2024, 2:20 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की मतगणना में इंडिया ब्लॉक रुझानों में एनडीए से काफी आगे चल रहा है. ऐसे में जहां इंडिया ब्लॉक के नेताओं में उत्साह है, वहीं कांग्रेस के बड़े नेता रांची के एक बड़े होटल में बैठकर आगे की रणनीति बनाने में जुटे हैं.

पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधानसभा चुनाव के बाद की स्थिति से निपटने के लिए पर्यवेक्षक तारिक अनवर, प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क और कृष्णा अल्लावुरू, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर आगे की रणनीति बनाने में जुटे हैं.

जानकारी देते कांग्रेस नेता तारिक अनवर (Etv Bharat)

झारखंड में मतगणना में जिस तरह से रुझान आ रहे हैं उसे स्वाभाविक और उम्मीदों के अनुरूप बताते हुए तारिक अनवर ने कहा कि कल विधायक दल की बैठक बुलाने और फिर सरकार बनाने का दावा पेश करने की बात चल रही है. चुनाव के बाद भाजपा द्वारा किसी भी तरह की तोड़फोड़ की संभावना से इनकार करते हुए कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा कि हम सभी एकजुट हैं और अभी जो रुझान आ रहे हैं, उससे बेहतर परिणाम कांग्रेस के पक्ष में होंगे.

महाराष्ट्र में महायुति भारी जीत की ओर बढ़ती दिख रही है. तारिक अनवर ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी की हार को निराशाजनक बताते हुए कहा कि यह चिंताजनक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details