नई दिल्ली:देश में लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान 25 मई को होगा. इस चुनाव को लेकर आज शाम 5 बजे से चुनावी प्रचार पूरी तरह से थम जाएगा. इससे पहले चुनाव प्रचार के आखिरी दिन 23 मई को सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट और नॉर्थ वेस्ट लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. साथ ही उन्होंने लोगों से ज्यादा कनेक्ट होने के लिए दिल्ली मेट्रो ट्रेन का सफर भी किया.
राहुल गांधी ने मेट्रो सफर की कई तस्वीरों को सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर शेयर किया है. इसमें उन्होंने लिखा है, "मेट्रो यात्रा, दिल्ली के दिलवालों के साथ. साथी यात्रियों से मिल कर उनका हाल चाल पूछा- मुझे खुशी होती है यह देखकर कि दिल्ली में मेट्रो बनाने की हमारी पहल जनमानस के यातायात के लिए इतनी सुविधाजनक साबित हुई है."
राहुल ने मेट्रो में सफर करते हुए लोगों से बातचीत की और उनके साथ सेल्फी भी ली. कांग्रेस नेता ने मेट्रो का सफर उस वक्त किया जब वह नॉर्थ ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार कन्हैया कुमार के समर्थन में दिलशाद गार्डन में रैली करने के बाद मंगोलपुरी की रैली में जा रहे थे. इस दौरान उनके साथ कन्हैया कुमार भी मेट्रो सफर में साथ थे.