दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चुनावी रैली के बीच मेट्रो में कन्हैया कुमार संग राहुल गांधी ने की यात्रा, लिखा- मेट्रो यात्रा, दिल्ली के दिलवालों के साथ.. - Rahul Gandhi in Delhi Metro - RAHUL GANDHI IN DELHI METRO

लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनावी रैली के बाद नार्थ ईस्‍ट दिल्ली से उम्मीदवार कन्‍हैया कुमार संग द‍िल्‍ली मेट्रो में सफर किया. राहुल गांधी ने मेट्रो सफर की कई तस्‍वीरों को सोशल मीड‍िया अकाउंट 'एक्‍स' पर शेयर क‍िया है.

दिल्ली मेट्रो में यात्रा करते दिखे राहुल गांधी
मेट्रो यात्रा, दिल्ली के दिलवालों के साथ. यह संदेश लिखकर राहुल गांधी ने शेयर किया तस्वीर. (राहुल गांधी X हैंडल)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 23, 2024, 4:26 PM IST

नई द‍िल्‍ली:देश में लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान 25 मई को होगा. इस चुनाव को लेकर आज शाम 5 बजे से चुनावी प्रचार पूरी तरह से थम जाएगा. इससे पहले चुनाव प्रचार के आख‍िरी द‍िन 23 मई को सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने द‍िल्‍ली के नॉर्थ ईस्‍ट और नॉर्थ वेस्‍ट लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. साथ ही उन्होंने लोगों से ज्‍यादा कनेक्‍ट होने के ल‍िए द‍िल्‍ली मेट्रो ट्रेन का सफर भी क‍िया.

राहुल गांधी ने मेट्रो सफर की कई तस्‍वीरों को सोशल मीड‍िया अकाउंट 'एक्‍स' पर शेयर क‍िया है. इसमें उन्होंने लिखा है, "मेट्रो यात्रा, दिल्ली के दिलवालों के साथ. साथी यात्रियों से मिल कर उनका हाल चाल पूछा- मुझे खुशी होती है यह देखकर कि दिल्ली में मेट्रो बनाने की हमारी पहल जनमानस के यातायात के लिए इतनी सुविधाजनक साबित हुई है."

राहुल ने मेट्रो में सफर करते हुए लोगों के साथ सेल्‍फी ली (rahul gandhi X हैंडल)

राहुल ने मेट्रो में सफर करते हुए लोगों से बातचीत की और उनके साथ सेल्‍फी भी ली. कांग्रेस नेता ने मेट्रो का सफर उस वक्‍त क‍िया जब वह नॉर्थ ईस्‍ट द‍िल्‍ली लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्‍मीदवार कन्‍हैया कुमार के समर्थन में द‍िलशाद गार्डन में रैली करने के बाद मंगोलपुरी की रैली में जा रहे थे. इस दौरान उनके साथ कन्हैया कुमार भी मेट्रो सफर में साथ थे.

राहुल गांधी दिल्ली मेट्रो से मंगोलपुरी में होने वाली रैली के लिए जा रहे थे. उनके साथ में उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार भी यात्रा कर रहे थे. (rahul gandhi X हैंडल)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आम लोगों से कनेक्ट करने के लिए दिल्ली मेट्रो से यात्रा की. तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. (rahul gandhi X हैंडल)

बता दें, दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर इस बार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी म‍िलकर चुनाव लड़ रही है. सात में से तीन सीटों पर कांग्रेस तो चार पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ रही है. नॉर्थ ईस्‍ट से कन्‍हैया कुमार चुनावी मैदान में हैं तो नॉर्थ वेस्‍ट सीट से डॉ. उद‍ित राज चुनावी दंगल में है.

राहुल गांधी ने दिल्ली मेट्रो में यात्रा करते हुए आम लोगों से बातचीत की और लोगों के साथ तस्वीरें भी क्लिक करवाईं (rahul gandhi X हैंडल)

चांदनी चौक लोकसभा सीट से जेपी अग्रवाल चुनाव लड़ रहे हैं. राहुल गांधी पहले ही जेपी अग्रवाल की सीट पर रैली को संबोध‍ित कर चुके हैं. बता दें, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी द‍िल्‍ली मेट्रो से कई बार सफर कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details