झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव लक्ष्य 2024 संवाद कार्यक्रम, हंगामे पर क्या बोले बीके हरिप्रसाद - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

रांची में AICC के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. पार्टी के इस कार्यक्रम में हंगामा हुआ.

Congress leader KC Venugopal meeting with party officials in Ranchi on Jharkhand Assembly Elections 2024
रांची में कांग्रेस पार्टी के आला नेताओं की बैठक (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 1, 2024, 9:39 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा कांग्रेस पार्टी के आला नेताओं के द्वारा की गयी. इसको लेकर पार्टी के कई आला नेताओं ने प्रदेश ईकाई के साथ बैठक की और चुनावी तैयारियों की समीक्षा की.

रांची में एक निजी बैंक्वेट हॉल में लक्ष्य विधानसभा चुनाव 2024- संवाद कार्यक्रम हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में AICC के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल शामिल हुए. इस बैठक में जहां विधानसभा चुनाव के लिए अब तक की तैयारियों की समीक्षा की गई. वहीं आने वाले दिनों में चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचार कैसे आगे बढ़ेगी इसपर पूरी रणनीति बनाई गयी.

कांग्रेस की बैठक को लेकर बोले पार्टी के आला नेता (ETV Bharat)

इस मीटिंग में पार्टी के कोऑर्डिनेटर, ऑब्जर्वर, विधानसभा प्रभारी, कंट्रोल रूम, वार रूम, कांग्रेस पदाधिकारियों, मीडिया विभाग, सोशल मीडिया विभाग, पार्टी के सभी अग्रणी विभाग और मोर्चा के नेताओं के साथ संवाद किया.

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने बैठक के बाद कहा कि जनशक्ति ऑर्गेनाईजेशन द्वारा आयोजित की गई. इस बैठक में जहां टिकट बंटवारे में भेदभाव का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे. वहीं कई नेताओं ने कहा कि पार्टी संगठन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. हालांकि प्रदेश प्रभारी ने कहा कि कुछ बिना बुलाये गए नेता अक्सर इस तरह की बातें करते हैं लेकिन कुल मिलाकर बैठक सार्थक रही है.

वहीं झारखंड विधानसभा चुनाव के वरिष्ठ ऑब्जर्वर और पूर्व प्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने कहा कि कांग्रेस में लोकतंत्र है और यह भाजपा नहीं है. यहां कहीं कोई विवाद नहीं हुआ है सभी लोग अपनी अपनी बातें रख रहे थे. हंगामे के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हर नेता और कार्यकर्ता एकसुर में जोर से ये कह रहे थे कि हमें भाजपा को हराना है. इसमें हंगामे वाली कोई बात नहीं है. यहां बता दें कि बंद हॉल में हो रही केसी वेणुगोपाल की बैठक से मीडिया को दूर रखा गया.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने हिमंता पर साधा निशाना, कहा- असम में एनआरसी क्यों लागू नहीं हुआ

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: क्यों कटा उमाशंकर अकेला का टिकट और जयराम से किसे है खतरा, जानिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की जुबानी

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: वायरल तस्वीर ने बढ़ाया पोड़ैयाहाट का राजनीतिक पारा, कांग्रेस की बल्ले-बल्ले, निशिकांत ने संभाला मोर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details