पूर्व सीएम हरीश रावत से खास बातचीत देहरादून:लोकसभा चुनाव 2024 के तहत वोटिंग को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है. हरिद्वार लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बीच सीट पर सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है. उधर, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने माजरा स्थित राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया. इस दौरान ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने मतदान प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए और चुनाव के दौरान सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने की बात कही.
हरीश रावत ने डाला अपना वोट:बता दें कि उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर भी देशभर की तरह मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदान केंद्रों पर आम से लेकर खास भी अपने मत का प्रयोग करने के लिए पहुंच रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थित माजरा के राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पहुंचे और अपने मत का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि आम जनता अब बदलाव का मूड बन चुकी है और लोग विकास के लिए वोट करने के लिए उत्सुक दिखाई दे रहे हैं.
हरीश रावत बोले- पांचों सीटों पर जीत रही कांग्रेस:पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस मजबूती से चुनाव लड़ रही है. सभी पांच सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव जीत रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह लोगों में बदलाव के लिए मतदान करने के प्रति जागरूकता दिख रही है, उससे लगता है कि कांग्रेस के प्रत्याशी बड़े अंतर से चुनाव जीत रहे हैं. इस दौरान हरीश रावत ने मतदान प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े किए.
हरीश रावत ने लगाया सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग करने के आरोप:हरीश रावत ने आरोप लगाया कि मतदान केंद्रों पर कई जगहों पर सरकारी मशीनरी का भी दुरुपयोग किया जा रहा है. खासतौर पर ऐसी जगह और बूथों पर गड़बड़ी हो रही है, जहां दलित और अल्पसंख्यक समाज के लोग वोट करने के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे मतदान केंद्रों पर जानबूझकर वहां मौजूद अधिकारी मतदान करवाने में देरी कर रहे हैं और जिसके कारण लोगों को बिना वोट डाले ही वापस जाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि उनकी ओर से इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग को कर दी गई है. यह एक ऐसा अपराध हो रहा है, जिसके लिए मतदान केंद्रों पर मौजूद अधिकारियों को दंड मिलना चाहिए.
ये भी पढ़ें-