दिल्ली

delhi

राहुल गांधी ने डीटीसी बस में की यात्रा, ड्राइवर व कंडक्टर की सुनीं समस्याएं - Rahul Gandhi in DTC Bus

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 28, 2024, 7:53 PM IST

Updated : Aug 28, 2024, 10:04 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज सरोजिनी नगर डिपो में बस चालकों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी. राहुल गांधी ने उन्हें मदद करने का आश्वासन दिया.

delhi news
राहुल गांधी ने डीटीसी बस में की यात्रा (ETV Bharat)

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली के सरोजिनी में दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (डीटीसी) की बस में सफर किया. उन्होंने चालकों और वहां मौजूद लोगों से बातचीत की साथ ही उनके साथ तस्वीर भी खीची. राहुल गांधी ने बस चालकों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनकर उन्हें मदद का आश्वासन दिया.

राहुल गांधी बुधवार को सरोजिनी नगर डिपो पहुंचे. उन्होंने टिकट लेकर बस में सफर किया. इसके साथ ही उन्होंने बस डिपो पर बस चालकों की समस्याएं सुनी और समाधान का आश्वासन दिया. कांग्रेस पार्टी की तरफ से राहुल गांधी के डीटीसी बस में सफर करने की तस्वीरें भी साझा की गई हैं.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी की इस बस यात्रा की तस्वीरें ‘एक्स’ पर साझा करते हुए कहा, ‘‘जनता की सेवा में हजारों बसों वाला परिवहन निगम चलाने वाले ड्राइवर, कंडक्टर व मार्शल का घर कैसे चलता है? महंगाई, बच्चों की बढ़ती फीस, वेतन व पेंशन की टेंशन के बीच उनका जीवन कैसे चलता है? देश में करोड़ों ऐसी आवाजें हैं, जो भयावह आर्थिक असुरक्षा में जीने को मजबूर हैं. उनके मन की बात सुनना जरूरी है.’’ राहुल गांधी लगातार उन्हें सुन रहे हैं और उनके लिए न्याय की आवाज बुलंद कर रहे हैं. आज उन्होंने दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बस मे यात्रा की और ड्राइवर, कंडक्टर व मार्शल से मुलाकात कर उनकी समस्याएं साझा कीं.’

बता दें कि इससे पहले भी राहुल गांधी कई बार मजदूरों, कामगारों, किसानों के बीच जा चुके हैं. अभी हाल ही में राहुल गांधी ने दिल्ली में उबर कैब में यात्रा की थी और कैब ड्राइवर से उनकी समस्याओं और तकलीफों के बारे में जाना था. उससे पहले वह रेलवे के लोको पायलटों से मिले थे और उनकी समस्याओं को जाना था. उससे पहले वे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मिले थे.

ये भी पढ़ें:अब ट्रेन के ड्राइवर भी AC इंजन में बैठकर चलाएंगे ट्रेन, लंबे समय से चल रही मांग

ये भी पढ़ें:रेस्टोरेंट में कस्टमर ने जल्दी खाना देने को कहा तो मालिक ने स्टाफ के साथ मिलकर पीट-पीटकर मार डाला, दो गिरफ्तार

Last Updated : Aug 28, 2024, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details