नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली के सरोजिनी में दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (डीटीसी) की बस में सफर किया. उन्होंने चालकों और वहां मौजूद लोगों से बातचीत की साथ ही उनके साथ तस्वीर भी खीची. राहुल गांधी ने बस चालकों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनकर उन्हें मदद का आश्वासन दिया.
राहुल गांधी बुधवार को सरोजिनी नगर डिपो पहुंचे. उन्होंने टिकट लेकर बस में सफर किया. इसके साथ ही उन्होंने बस डिपो पर बस चालकों की समस्याएं सुनी और समाधान का आश्वासन दिया. कांग्रेस पार्टी की तरफ से राहुल गांधी के डीटीसी बस में सफर करने की तस्वीरें भी साझा की गई हैं.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी की इस बस यात्रा की तस्वीरें ‘एक्स’ पर साझा करते हुए कहा, ‘‘जनता की सेवा में हजारों बसों वाला परिवहन निगम चलाने वाले ड्राइवर, कंडक्टर व मार्शल का घर कैसे चलता है? महंगाई, बच्चों की बढ़ती फीस, वेतन व पेंशन की टेंशन के बीच उनका जीवन कैसे चलता है? देश में करोड़ों ऐसी आवाजें हैं, जो भयावह आर्थिक असुरक्षा में जीने को मजबूर हैं. उनके मन की बात सुनना जरूरी है.’’ राहुल गांधी लगातार उन्हें सुन रहे हैं और उनके लिए न्याय की आवाज बुलंद कर रहे हैं. आज उन्होंने दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बस मे यात्रा की और ड्राइवर, कंडक्टर व मार्शल से मुलाकात कर उनकी समस्याएं साझा कीं.’