हरियाणा में बढ़ा सियासी संग्राम, कांग्रेस ने की BJP की अल्पमत सरकार को बर्खास्त करने की मांग, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन - Congress Met Governor in Chandigarh
Congress Met Governor in Chandigarh: कांग्रेस नेताओं ने गुरुवार को चंडीगढ़ में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मिले. कांग्रेस ने राज्यपाल से हरियाणा में सरकार को भंग करके राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की. राज्यपाल से मिलने वाले नेताओं में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी शामिल थे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा (Photo- ETV Bharat)
चंडीगढ़: नेता प्रतिपक्ष भूपेंदर सिंह हुड्डा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान ने गुरुवार को चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता की. कांग्रेस ने राज्यपाल से मिलकर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. कांग्रेस का दावा है कि राज्य की बीजेपी सरकार अल्पमत में है. सरकार की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वो अपने विधायकों की परेड राज्यपाल के सामने कराएं.
कांग्रेस की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस विधायक दल के उपनेता आफताब अहमद ने कहा कि कांग्रेस ने राज्यपाल को राष्ट्रपति शासन लागू करने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है. मौजूदा समय मे नायब सैनी सरकार के पास 43 विधायको का समर्थन है. हालांकि सदन में कुल 87 सदस्यों की संख्या है. इसलिए राज्यपाल अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुए अपलमत सरकार को तुरंत बर्खास्त करें.
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इससे पहले भी हमने 10 जून को ज्ञापन सौंपा था. प्रदेश में हॉर्स ट्रेडिंग रोकने के लिए राज्यपाल को सरकार को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए. यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वो राज्यपाल के पास विधायकों की परेड करे.
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जब तक स्पीकर किरण चौधरी का इस्तीफा मंजूर न कर लें या फिर किरण चौधरी इस्तीफा ना दे दें, तब तक सदन में विधायकों की संख्या 87 है. हमने स्पीकर से पत्र लिखकर मांग की है कि किरण चौधरी की सदस्यता रद्द करें. अगर राज्यपाल अल्पमत सरकार और कोई फैसला नहीं लेते हैं तो संवैधाननिक रास्ता अपनाएंगे.
हुड्डा ने कहा कि सत्ता पक्ष के ये दावे बेबुनियाद हैं कि कांग्रेस के विधायक उनके संपर्क में हैं, क्या पता हमारे पास बीजेपी के विधायक संपर्क में हों. कांग्रेस पार्टी मजबूत है.