ETV Bharat / state

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग में खुलेगा नौकरियों का पिटारा, बंपर भर्तियां करने जा रही सरकार, जल्द शुरू होगी प्रक्रिया - JOBS IN HARYANA

Jobs in Haryana: हरियाणा सरकार स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही नई भर्तियां करने जा रही है. एनएचएम विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.

Jobs in Haryana
Jobs in Haryana (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 16, 2024, 10:33 AM IST

गुरुग्राम: स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए अब हरियाणा सरकार स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही नई भर्तियां करने जा रही है. हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं को ध्यान में रखते हुए, लोगों की सुविधा और बेहतर इलाज के लिए अब अस्पतालों में जो कमियां हैं. उनको तुरंत प्रभाव में पूरा करने की कोशिश की जा रही है. इसी कड़ी में अब स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के आदेशों के बाद एनएचएम विभाग ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है.

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग में होगी बंपर भर्तियां: बताया जा रहा है कि पूरे हरियाणा में लगभग 1 हजार के करीब भर्तियां होंगी. इसमें नर्सिंग, स्टाफ एंबुलेंस ड्राइवर,गायनोलॉजिस्ट, पेड़ीट्रिशियन और कई डिपार्टमेंट में भर्ती होंगी. एनएचएम डायरेक्टर डॉक्टर वीरेंद्र यादव की माने तो इस प्रक्रिया को लेकर लगातार स्वास्थ्य मंत्री और विभाग प्रदेश भर में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने में लगा हुआ है.

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग में खुलेगा नौकरियों का पिटारा (Etv Bharat)

NHM विभाग ने शुरु की तैयारी: उन्होंने कहा कि चुनाव के कारण ये भर्ती रुकी हुई थी, लेकिन अब इस प्रक्रिया को जल्द शुरू कर दिया जाएगा. यही नहीं पूरे हरियाणा में इससे लोगों को काफी फायदा मिलेगा और सभी जिलों में स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर हो सकेगी.

777 पदों पर होगी डॉक्टरों की भर्ती: हरियाणा सरकार इस साल 31 दिसंबर से पहले करीब 777 पदों पर डॉक्टरों की भर्ती करने जा रही है. सरकार की तरफ से कहा गया है कि प्रदेश में 718 उप स्वास्थ्य केंद्र, 82 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 25 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी बनाए जाएंगे. प्रसूति एवं स्त्री रोग वार्डों को हाईटेक करने पर भी बजट का 10% हिस्सा खर्च किया जाएगा. जन-कल्याण की दिशा में प्रदेश सरकार गरीबों का इलाज करने वाले सरकारी डॉक्टरों को भी कॉर्पस फंड से 5% बोनस देगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 700 से अधिक डॉक्टरों की होगी भर्ती, सरकार ने हर जिले में की ट्रॉमा सेंटर खोलने की तैयारी

ये भी पढ़ें- कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने खाली पदों पर जल्द भर्ती करने की कही बात, अधिकारियों को भी दिए सख्त निर्देश

गुरुग्राम: स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए अब हरियाणा सरकार स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही नई भर्तियां करने जा रही है. हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं को ध्यान में रखते हुए, लोगों की सुविधा और बेहतर इलाज के लिए अब अस्पतालों में जो कमियां हैं. उनको तुरंत प्रभाव में पूरा करने की कोशिश की जा रही है. इसी कड़ी में अब स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के आदेशों के बाद एनएचएम विभाग ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है.

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग में होगी बंपर भर्तियां: बताया जा रहा है कि पूरे हरियाणा में लगभग 1 हजार के करीब भर्तियां होंगी. इसमें नर्सिंग, स्टाफ एंबुलेंस ड्राइवर,गायनोलॉजिस्ट, पेड़ीट्रिशियन और कई डिपार्टमेंट में भर्ती होंगी. एनएचएम डायरेक्टर डॉक्टर वीरेंद्र यादव की माने तो इस प्रक्रिया को लेकर लगातार स्वास्थ्य मंत्री और विभाग प्रदेश भर में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने में लगा हुआ है.

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग में खुलेगा नौकरियों का पिटारा (Etv Bharat)

NHM विभाग ने शुरु की तैयारी: उन्होंने कहा कि चुनाव के कारण ये भर्ती रुकी हुई थी, लेकिन अब इस प्रक्रिया को जल्द शुरू कर दिया जाएगा. यही नहीं पूरे हरियाणा में इससे लोगों को काफी फायदा मिलेगा और सभी जिलों में स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर हो सकेगी.

777 पदों पर होगी डॉक्टरों की भर्ती: हरियाणा सरकार इस साल 31 दिसंबर से पहले करीब 777 पदों पर डॉक्टरों की भर्ती करने जा रही है. सरकार की तरफ से कहा गया है कि प्रदेश में 718 उप स्वास्थ्य केंद्र, 82 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 25 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी बनाए जाएंगे. प्रसूति एवं स्त्री रोग वार्डों को हाईटेक करने पर भी बजट का 10% हिस्सा खर्च किया जाएगा. जन-कल्याण की दिशा में प्रदेश सरकार गरीबों का इलाज करने वाले सरकारी डॉक्टरों को भी कॉर्पस फंड से 5% बोनस देगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 700 से अधिक डॉक्टरों की होगी भर्ती, सरकार ने हर जिले में की ट्रॉमा सेंटर खोलने की तैयारी

ये भी पढ़ें- कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने खाली पदों पर जल्द भर्ती करने की कही बात, अधिकारियों को भी दिए सख्त निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.