अंबाला : हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामांकन का लगातार सिलसिला जारी है. अंबाला से कांग्रेस उम्मीदवार वरुण चौधरी ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान मौजूद थे.
वरुण चौधरी ने अंबाला से भरा नामांकन :कांग्रेस उम्मीदवार वरुण चौधरी के नामांकन के पहले अंबाला शहर में एक जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस की एकजुटता मंच पर साफ नजर आई. इस दौरान कांग्रेस के सभी गुटों के नेताओं ने एक साथ मिलकर वरुण चौधरी को जितवाने का दम भरा. इस मौके पर मंच से हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस के मैनिफेस्टो के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस की सरकार आने पर मैनिफेस्टो में मौजूद तमाम वादों को पूरा किया जाएगा. साथ ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भारत के संविधान को बचाने के लिए लोगों से INDI गठबंधन को वोट देने की अपील भी की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने अपने वादों को पूरा नहीं किया है. देश में बेरोज़गारी बढ़ी हुई है. केंद्र सरकार की नौकरियां खाली पड़ी है जिसको भरने का काम किया जाएगा.
"संविधान को बचाने की लड़ाई" :वहीं नामांकन दाखिल करने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी वरुण चौधरी ने कहा कि भारत के संविधान को बचाने के लिए कांग्रेस ये चुनाव लड़ रही है. मोदी की गारंटी पर तंज कसते हुए वरुण चौधरी ने कहा कि जुमलों की कोई गारंटी नहीं होती. हर जगह बीजेपी प्रत्याशियों का जनता तिरस्कार कर रही है. समाज का हर तबका बीजेपी से दुखी है. किसानों को अपने ही देश की राजधानी नहीं जाने दिया जा रहा है. जनता इस बार बीजेपी को उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है.