नई दिल्लीः दिल्ली की नॉर्थ ईस्ट लोकसभा सीट इस बार 'हॉट सीट' बनी हुई है. इस सीट से बीजेपी के दो बार के सीटिंग सांसद मनोज तिवारी फिर से चुनावी मैदान में हैं. वहीं, कांग्रेस की तरफ से मूल रूप से बिहार से ताल्लुक रखने वाले बेहद चर्चित चेहरे कन्हैया कुमार चुनावी दंगल में उतरे हैं. कन्हैया अपने बयानों को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रहते आए हैं. इसके चलते कांग्रेस-आम आदमी पार्टी ने इस बार उनको 'इंडिया गठबंधन' का प्रत्याशी बनाया है. सोमवार को उन्होंने नॉमिनेशन फाइल कर दिया. चुनावी हलफनामा में उन्होंने अपनी नेट वर्थ और सभी दर्ज आपराधिक मामलों का सिलसिलेवार तरीके से खुलासा किया है.
उत्तर पूर्वी जिला रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष दाखिल हलफनामा के मुताबिक, 37 वर्षीय कन्हैया कुमार के पास न तो दिल्ली में कोई घर है और ना ही उनके पास कोई गाड़ी है. वह दिल्ली के मतदाता भी नहीं हैं. वह बिहार के बेगूसराय संसदीय क्षेत्र के मतदाता हैं. उन्होंने अपनी सालाना इनकम के रूप में 2022-23 की आय 18,328 रुपए दर्शायी है. चल संपत्ति के तौर पर उनके पास मात्र 8,07,966 रुपए की प्रॉपर्टी है.
वहीं, अचल संपत्ति के तौर पर उनके पास बिहट, बिहार में नॉन एग्रीकल्चर लैंड हैं. जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 2.65 लाख आंकी गई है. एग्रीकल्चर, कमर्शियल और रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी/बिल्डिंग के नाम पर उनके पास कुछ नहीं है. पिछले पांच साल की सालाना इनकम के आधार पर फाइल की गई रिटर्न में कन्हैया कुमार ने 2022-23 में 18,328 रुपए की आय दर्शायी है. जबकि, 2021-22 में 70,000 रुपए, 2020-21 में 1,95,759 रुपए, 2019-20 में 90,189 रुपए और 2018-19 में 1,65,049 रुपए की आय है.
अभी अविवाहित हैं कन्हैया, बैंक की नहीं कोई देनदारीःकन्हैया कुमार के पास नकद राशि के रूप में 1,28,500 रुपए हैं. वहीं, जेएनयू न्यू कैंपस, दिल्ली के एसबीआई बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा, बेगूसराय, बिहार के दो अकाउंट्स में क्रमश: 4,52,057 रुपए और 2,27,409 रुपए जमा हैं. कांग्रेस कैंडिडेट कन्हैया के पास किसी प्रकार का कोई बैंक लोन, वित्तीय देनदारी या फिर कोई अन्य देनदारी बकाया नहीं है. उनके पास कोई वाहन नहीं है और किसी प्रकार की एफडी, शेयर, गोल्ड, ज्वेलरी या डायमंड भी नहीं है.
हलफनामा में बताया है कि उन्होंने अभी शादी नहीं की है, वो अविवाहित हैं. व्यवसाय के रूप में उन्होंने समाज सेवा को दर्शाया है. वहीं, आय के साधन में ब्याज, प्रकाशन की रॉयलिटी को दर्शाया गया है. दरअसल, कन्हैया कुमार ने कई किताब भी लिखी हैं, जिनकी उनको रॉयलिटी मिलती रहती है.
दिल्ली-बिहार में दर्ज हैं 7 मामलेःआपराधिक मामलों की बात करें तो कन्हैया के खिलाफ दिल्ली और बिहार में 7 मामले दर्ज हैं. इनमें से अकेले 6 मामले तो बिहार के कैमूर, पटना और बेगूसराय जिलों के अंतर्गत थानों में दर्ज हैं. वहीं, एक मामला दिल्ली पुलिस के वसंत कुंज नार्थ थाने में 2016 में दर्ज किया गया था, जिसकी जांच स्पेशल सेल की ओर से की गई. उनके खिलाफ दर्ज मामले अलग-अलग कोर्ट के समक्ष विचाराधीन हैं.
दिल्ली पुलिस की ओर से दर्ज मामले में उन पर जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों की ओर से लगाए गए देशद्रोही नारेबाजी में संलिप्त रहने के आरोप हैं. हालांकि, इन सभी सातों मामलों में उन पर कोई आरोप सिद्ध नहीं हुए हैं. हलफनामा में कन्हैया कुमार ने डिक्लेयर किया है कि उनके खिलाफ दर्ज किसी भी केस में सजा नहीं हुई है.
डॉक्टरेट की उपाधि हासिल कर चुके हैंःकांग्रेस कैंडिडेट ने अपनी शैक्षणिक ब्यौरे में बताया है कि 2004 में पटना, बिहार से इंटरमीडिएट किया है. वहीं, 2007 में बीए (ऑनर्स) (जिओग्राफी) मगध यूनिवर्सिटी से पास किया है. नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी से 2010 में एमए (समाजशास्त्र) और 2014 में जेएनयू से एमफिल और 2019 में यहीं से पीएचडी की पढ़ाई पूरी की है. बता दें, इस सीट पर कन्हैया के सामने बीजेपी के मनोज तिवारी हैं. दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा.
यह भी पढ़ें
- मनोज तिवारी के खिलाफ कन्हैया कुमार, उत्तर पूर्वी दिल्ली की जनता किसका देगी साथ?
- JNU में कन्हैया कुमार के साथ जीते प्रत्याशियों ने छोड़ दी राजनीति, जानिए वो कहां, क्या कर रहे - Kanhaiya Kumar in politics
- लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस की पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार को उतारने की क्या है प्लानिंग, जानिए - Delhi LS contest
- पूर्वांचलियों के बोलबाला वाले सीट पर टकराएंगे दो बिहारी, कन्हैया कुमार बिहार से दिल्ली शिफ्ट - CONGRESS list 2024