करनाल :हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामांकन का दौर जारी है. करनाल से बीजेपी प्रत्याशी और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को चुनौती दे रहे कांग्रेस प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.
दिव्यांशु बुद्धिराजा ने भरा नामांकन :कांग्रेस प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा ने आज करनाल में लोकसभा चुनाव के लिए अपना नॉमिनेशन फाइल कर दिया है. इस दौरान हरियाणा के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष उदयभान भी वहां पर मौजूद रहे. करनाल में दिव्यांशु बुद्धिराजा के नामांकन के पहले हजारों की तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता करनाल के हुडा ग्राउंड में जमा हुए थे. हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान की मौजूदगी में दिव्यांशु बुद्धिराजा काफी ज्यादा जोश में नज़र आए.
मनोहर लाल खट्टर से दिव्यांशु का मुकाबला :आपको बता दें कि करनाल में बीजेपी ने हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को अपना प्रत्याशी बनाया है और कांग्रेस ने हरियाणा यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा को मनोहर लाल खट्टर के सामने मैदान में उतारा है. साल 2021 में दिव्यांशु बुद्धिराजा को हरियाणा यूथ कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. वे साल 2017 से 2021 तक एनएसयूआई स्टेट प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं. मनोहर लाल खट्टर पंजाबी समाज से आते हैं और दिव्यांशु बुद्धिराजा भी पंजाबी समाज से ही आते हैं. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि पंजाबी समाज किसे अपना वोट देता है.