वाराणसी :कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज वाराणसी में है. वह भारत जोड़ो न्याय यात्रा को रफ्तार दे रहे हैं. इस दौरान काशी हिंदु विश्वविद्यालय के 25 प्रोफेसर और छात्रों के डेलिगेट्स ने राहुल गांधी से मुलाकात की. तमाम मुद्दों पर चर्चा की. विश्वविद्यालय के छात्रों ने राहुल गांधी से बढ़ी हुई फीस एडमिशन व विश्वविद्यालय में लगातार बढ़ती निजी संस्थाओं के हस्तक्षेप के बारे में भी बताया. राहुल ने उनके इस मुद्दे पर सहमति जताई. आईआईटी बीएचयू में हुए गैंगरेप को लेकर अपनी चिंता जाहिर की.
राहुल गांधी ने बीच में छोड़ी भारत जोड़ो न्याय यात्रा:इस बीच खबर आ रही है कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा बनारस में बीच में ही छोड़ दी है. राहुल गांधी बनारस से शाम 5 बजे वायनाड के लिए रवाना होंगे. राहुल गांधी रविवार की दोपहर 3 बजे प्रयागराज में फिर से भारत जोड़ो यात्रा को ज्वॉइन करेंगे. कांग्रेस नेता जय राम रमेश ने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है- "वायनाड में राहुल गांधी की उपस्थिति की तत्काल आवश्यकता है. वह आज शाम 5 बजे वाराणसी से प्रस्थान कर रहे हैं. भारत जोड़ो न्याय यात्रा कल 18 फरवरी को दोपहर 3 बजे प्रयागराज में फिर से शुरू होगी."
राजपुरा की जनसभा कैंसिल :कांग्रेस द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक, शाम 5 बजे राजपुरा में राहुल गांधी की एक जनसभा आयोजित होनी थी. लेकिन, राहुल के वायनाड जाने की वजह से अब यह नहीं होगी.
सर्व सेवा संघ पहुंचे राहुल गांधी:इससे पहले समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री व लोकसभा प्रभारी सुरेंद्र पटेल ने कहा कि इंडिया गठबंधन मिलकर चुनाव लड़ रहा है. भाजपा ने लोगों से झूठे वादे किए. वाराणसी में 100 वार्ड है, लेकिन एक भी वार्ड स्मार्ट नहीं है. इस बीच राहुल गांधी सर्व सेवा संघ पहुंचे. यहां पर उन्होंने किसान नेता योगेंद्र यादव से मुलाकात की और जमींदोज आश्रम का निरीक्षण किया.
गोलगड्ढा चौराहे की तरफ बढ़ी राहुल गांधी की यात्रा:राहुल ने आश्रम के जमींदोज होने के बाद वहां की स्थिति को देखा. इसके बाद राहुल का कारवां गोलगड्ढा चौराहे की ओर बढ़ा, जहां पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का स्वागत किया. इसके बाद वह विशेश्वरगंज के लिए रवाना हो गए. इस दौरान उनके साथ उनकी गाड़ी पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, कांग्रेस नेता अनुराधा मोना, जयराम रमेश व अन्य तमाम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
राहुल गांधी पहुंचे काशी विश्वनाथ मंदिर: गोलगढ्डा चौराहे और विशेश्वरगंज होते हुए राहुल गांधी की यात्रा काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची. यहां राहुल गांधी ने गर्भग्रह में जाकर बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी रहे. राहुल गांधी ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में 15 मिनट तक दर्शन पूजन किया. राहुल गांधी की पूजन प्रक्रिया को पुजारी के साथ ही विश्वनाथ मंदिर के महंत परिवार के सदस्य और कांग्रेस नेता महंत बबलू ने पूर्ण करवाया.
लोगों ने राहुल गांधी को दीं पर्चियां: कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो नया यात्रा लेकर उत्तर प्रदेश में दाखिल हो चुके हैं और आज पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में है राहुल गांधी ने विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन किया और उसके बाद गोदौलिया चौराहा की तरफ चले जहां उनकी जनसभा हुई इसके पहले राहुल गांधी रास्ते में एक अलग ही अंदाज में नजर आए. रास्ते में लोग उन्हें पर्चियां दे रहे थे और राहुल उसे पढ़कर अपने पास रख ले रहे थे.