वाशिम/ठाणे/मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को शहरी नक्सलियों का एक गैंग चला रहा है. साथ ही उन्होंने लोगों से कांग्रेस पार्टी के खतरनाक एजेंडे को विफल करने के लिए एकजुट होने की अपील की.
पीएम मोदी ने राज्य में कई परियोजनाओं को शुरू करने के बाद महाराष्ट्र के वाशिम जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस को लगता है कि यदि सभी एकजुट हो जाएंगे तो देश बांटने का उनका एजेंडा विफल हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि हर कोई देख सकता है कि कांग्रेस पार्टी देश के लिए अच्छे इरादे नहीं रखने वाले व्यक्तियों के साथ कितने पास खड़ी है. पीएम ने कहा कि हाल ही में दिल्ली में हजारों करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किए गए. इसमें कांग्रेस के एक नेता पर इसका सरगना होने का संदेह है. कांग्रेस युवाओं को नशे की ओर धकेलकर उससे मिले पैसे से चुनाव लड़ना चाहती है.
पीएम ने कहा कि कांग्रेस की सोच शुरू से ही विदेशी है. उन्होंने कहा कि ब्रिटिश शासन की तरह कांग्रेस पार्टी भी दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को अपने बराबर का नहीं समझती है. उन्हें लगता है कि भारत पर एक ही परिवार का शासन होना चाहिए. इसी वजह से कांग्रेस ने बंजारा समुदाय के प्रति हमेशा अपमानजनक रवैया बनाए रखा.
कृषि, पशुपालन क्षेत्र की 23 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की
पीएम मोदी ने वाशिम में कृषि और पशुपालन क्षेत्र से जुड़ी करीब 23,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ किया. इससे पहले पीएम ने पोहरादेवी स्थित जगदम्बा मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके अलावा उन्होंने पोहरादेवी में ही स्थित संत सेवालाल महाराज और संत रामराव महाराज की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए.
तत्पश्चात पीएम मोदी ने बंजारा विरासत संग्रहालय का उद्घाटन किया. इसमें बंजारा समुदाय की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित किया गया है.इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने करीब 9.4 करोड़ किसानों को पीएम-किसान सम्मान निधि के तहत 20,000 करोड़ रुपये की 18वीं किस्त जारी की. पीएम ने बताया कि इस किस्त के साथ ही अबतक इस योजना के तहत किसानों को करीब 3.45 लाख करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं.
इसके साथ ही पीएम मोदी ने नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना की पांचवीं किस्त को जारी किया. इसके तहत राज्य के पात्र किसानों को लगभग 2,000 करोड़ रुपये जारी किए गए.
पीएम मोदी ने कृषि अवसंरचना कोष (AIF) के तहत 1,920 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 7,500 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इन परियोजनाओं में कस्टम हायरिंग सेंटर, प्राथमिक प्रसंस्करण इकाइयां, गोदाम इकाइयां आदि शामिल हैं. उन्होंने 9,200 किसान उत्पादक संगठनों (FPO) की भी शुरुआत की, जिनका कुल कारोबार लगभग 1,300 करोड़ रुपये है.
कांग्रेस सबसे भ्रष्ट पार्टी, एमवीए केवल विकास को रोकना जानती है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई और ठाणे में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसमें मुंबई की पहली भूमिगत 'मेट्रो 3' परियोजना भी शामिल है. इस अवसर पर 'मेट्रो 3' परियोजना पर बोलते हुए नरेंद्र मोदी ने महा विकास अघाड़ी और उद्धव ठाकरे की आलोचना की. मोदी ने कहा कि उद्धव ठाकरे सत्ता की लालसा और केवल मुख्यमंत्री पद के लिए कांग्रेस के साथ गए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'फांसी देना, गिरफ्तार करना, भटकाना ये सब महाविकास अघाड़ी को ही आता है. मेट्रो 3 की शुरुआत तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कार्यकाल में हुई थी. उनके कार्यकाल में इसका 60 प्रतिशत काम पूरा हो गया था. लेकिन फिर महाविकास अघाड़ी ने ढाई साल तक 'मेट्रो तीन' के काम को लटकाए रखा. क्या ये महाराष्ट्र की जनता का पैसा नहीं था? ये महाराष्ट्र की आयकर देने वाली जनता का पैसा था.'
महाराष्ट्र के दुश्मनों को सत्ता से बाहर रखें -पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ, यह महायुति सरकार थी जिसने काम को प्राथमिकता दी और दूसरी तरफ, यह महाविकास अघाड़ी सरकार थी जिसने विकास को अवरुद्ध कर दिया. महाविकास अघाड़ी सरकार ने अपने काम से साबित कर दिया कि वे 'महाविकास विरोधी' लोग थे. उन्होंने अटल सेतु का विरोध किया, उन्होंने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन का विरोध किया. उन्होंने सूखा प्रभावित क्षेत्रों में पानी की योजना को लागू नहीं होने दिया. महाविकास अघाड़ी ने महाराष्ट्र में सभी विकास कार्यों को रोक दिया था.
इस अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भी आलोचना की. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस भारत की सबसे बेईमान और भ्रष्ट पार्टी है. कांग्रेस का चरित्र किसी भी परिस्थिति में नहीं बदलता है. कांग्रेस के एक मुख्यमंत्री का नाम जमीन घोटाले में है. उनके मंत्री महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं. कांग्रेस चुनाव में बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रही है. लेकिन जब सरकार बनती है, तो कांग्रेसी लोगों का शोषण करने के लिए नए-नए विचार खोजते हैं. उनका एजेंडा विभिन्न कर लगाकर अपने घोटालों के लिए पैसा इकट्ठा करना है.
ये भी पढ़ें- दिवाली से पहले PM Modi ने किसानों को दी सौगात...जारी की 18वीं किस्त, ऐसे चेक करें बैलेंस