छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

इंडी गठबंधन पूरी तरह इन्टैक्ट, देश को मोदी सरकार ने वन नेशन वन कंपनी बनाया: कांग्रेस - इंडी गठबंधन

Congress attacks Modi govt राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा कोरबा पुहंची. ऊर्जाधानी में इस यात्रा का जोरदार स्वागत हुआ. उसके बाद कोरबा के बरपाली में कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने इस यात्रा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने इस दौरान कई मुद्दों पर अपना पक्ष रखा.Korba Bharat Jodo Nyay Yatra,Jairam Ramesh, INDI Alliance strong

Congress attacks Modi govt
भारत जोड़ो न्याय यात्रा कोरबा पुहंची

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 12, 2024, 5:21 PM IST

कोरबा: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रायगढ़ सक्ती होते हुए कोरबा पहुंची तो यहां जोरदार स्वागत हुआ. राहुल गांधी का कारवां आगे बढ़ते हुए बरपाली में पहुंचा. यहां कांग्रेस पार्टी की तरफ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस पत्रकार वार्ता को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने संबोधित किया. भारत जोड़ो न्याय यात्रा को सफलता मिलने का दावा कांग्रेस नेताओं ने किया. इसके साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेताओं ने मोदी सरकार पर अटैक किया. इससे पहले कोरबा में लोगों से बात करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर कई बड़े प्रहार किए. उन्होंने मोदी सरकार पर जातिगत जनगणना नहीं करवाने और देश के उद्योगों को बेचने का आरोप लगाया.

भारत जोड़ो यात्रा का पड़ रहा सकारात्मक असर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने दावा किया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का पॉजिटिव इफेक्ट देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि "भारत जोड़ो यात्रा' का पूरे देश में बहुत ही सकारात्मक प्रभाव पड़ा, जिसके बाद हमने नार्थ ईस्ट से 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' निकाली है.इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य पिछले 10 साल में हुए असंतोष और अन्याय को खत्म कर, वंचित वर्गों को उनका हक दिलाना है और हमारी इस यात्रा ने देशवासियों में न्याय की उम्मीद जगाई है. इस यात्रा से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में संचार होगा. लोकसभा चुनाव में भी इस यात्रा का राजनीतिक लाभ मिलेगा.छत्तीसगढ़ में यह यात्रा आई है, भले ही यहां हमारी सरकार नहीं बनी हो लेकिन हमारी सरकार की जो नीतियां और पॉलिसी थी उसको लोगों ने बहुत पसंद किया है इसलिए कांग्रेस यहां मजबूत है. राहुल गांधी जी की यात्रा के बाद कांग्रेस और मजबूत होगी".

"इंडी गठबंधन मजबूत है": इस यात्रा में जब इंडी गठबंधन इंडिया एलायंस की मजबूती को लेकर भी पत्रकारों ने सवाल पूछा. इस सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन पूरी तरह मजबूत है. उन्होंने कहा कि" इंडिया गठबंधन मजबूत है सिर्फ नीतीश जी ने पलटी मारी है और आरएलडी पलटी मारने में लगी है. 28 पार्टियां थी हमारे गठबंधन में अभी दो पार्टियां घटी है. आप, डीएमके, टीएमसी और अन्य दलों के साथ हमारी शीट शेयरिंग की बात चल रही है. इंडिया गठबंधन को नीतीश जी और आरएलडी के जाने से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है."

"जब मित्र और सहयोगी ऐसे राजनीतिक दल को छोड़ते हैं जिसने उन्हें बहुत कुछ दिया है.शायद उससे भी ज़्यादा जिसके वे हकदार थे.तब थोड़ी उदासी तो होती है. लेकिन जो लोग असुरक्षा की भावना से घिरे हुए हैं, उनके लिए वो विशेष वॉशिंग मशीन वैचारिक प्रतिबद्धता या व्यक्तिगत निष्ठा से हमेशा अधिक आकर्षक साबित होगी.विश्वासघात करने वाले इन लोगों को इस बात का अहसास नहीं है कि उनके जाने से उन लोगों के लिए बड़े पैमाने पर नए अवसर खुलेंगे, जिनकी तरक्की को ये हमेशा से रोकते रहे हैं" : जयराम रमेश, नेता, कांग्रेस

पूंजीवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि" कांग्रेस की लड़ाई पूंजीवाद के खिलाफ है. मोदी जी ने कहा था वन नेशन वन टैक्स फिर वह कह रहे हैं वन नेशन वन इलेक्शन. हकीकत यह है कि मोदी जी के शासन में वन नेशन वन कंपनी हो गया है. इसी पूंजीवाद के खिलाफ न्याय यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा में आवाज उठाई जा रही है. कई कंपनियां, एयरपोर्ट, बंदरगाह और इस्पात के कारखाने बेचे गए हैं. पीएम और उनके दोस्त किसी भी सरकारी कंपनी को छोड़ना नहीं चाहते हैं. एनएमडीसी को बेचने में वह लगे हुए थे जिसका बघेल जी ने खुलासा किया था. एक ही मित्र को फायदा पहुंचाने के लिए यह काम किया जा रहा है. मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि अगर मोदी जी की सरकार दोबारा आई तो वह कोरबा के एनटीपीसी को भी बेच देंगे. सभी इस्पात कारखाने बोकारो, भिलाई, दुर्गापुर, राउरकेला पर भी इनकी नजर है और यह सारे स्टील प्लांट खतरे में है."

"एसईसीएल की जो खदान है उसको भी अडानी को दे दिया गया है. जबकि एसईसीएल सबसे बड़ा कोयला उत्पादक है. उसी प्रकार एनएमडीसी सबसे बड़ा लोहा उत्पादक है. उसके बावजूद भी उसको अडानी को देने की कोशिश की गई थी जिसे हमने रोकने का काम किया है. लोकसभा चुनाव के बाद यह सब अडानी को देने जा रहे हैं": भूपेश बघेल, पूर्व सीएम, छत्तीसगढ़

"इस देश के विकास में सबकी भागीदारी हो. जो देश की संपत्ति है उसमें सबकी हिस्सेदारी हो इस यात्रा के जरिए हम यही संदेश लेकर चले हैं. इस यात्रा का लाभ पार्टी को मिलेगा. कांग्रेस हमेशा अहिंसा और सत्य की बात करती है. दुनिया में जितनी समस्याएं हैं उसका समाधान सत्य और अहिंसा से हो सकता है".: भूपेश बघेल, पूर्व सीएम, छत्तीसगढ़

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समय से पहले खत्म होने की खबरें मीडिया में चल रही है. इसका खंडन जयराम रमेश ने किया है और कहा कि यह पूरी तरह से गलत बाते हैं. हमारी यात्रा के खत्म होने को लेकर अभी कोई विचार नहीं हुआ है. हम यूपी, एमपी, गुजरात और महाराष्ट्र जाएंगे. जब इस यात्रा को लेकर और फैसला होगा तब मीडिया को यह जानकारी दी जाएगी.

रोजगार मेले में पीएम मोदी के दावे पर राहुल गांधी का वार-कहा- नहीं मिल रही नौकरी, सरकारी पदों पर हो भर्ती

कोरबा में भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल गांधी, कहा- मैं नरेंद्र मोदी नहीं, इसलिए गलतियां भी करता हूं

कोरबा में राहुल ने भीड़ से मजदूर और एक्स आर्मी मैन को बुलाया, बगल में बिठाया और उनसे पूछा ये सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details