दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में कर्नाटक में 15-20 सीटें जीतने की उम्मीद : मुख्यमंत्री सिद्धारमैया - Lok Sabha polls

Karnataka CM Siddaramaiah : लोकसभा चुनाव में कांग्रेस कर्नाटक में 15 से 20 सीटें जीतेगी. यह बातें सीएम सिद्धारमैया से मीडिया से बातचीत में कही. बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 25 सीटें जीत दर्ज की थी. Lok Sabha polls

Etv Bharat
Etv Bharat

By PTI

Published : Jan 28, 2024, 8:58 PM IST

चित्रदुर्ग (कर्नाटक) : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने रविवार को कहा कि कांग्रेस को आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य में 15 से 20 सीटें जीतने की उम्मीद है. कर्नाटक में लोकसभा की कुल 28 सीटें हैं. सिद्धारमैया ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'कांग्रेस पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में लगभग 20 सीटें जीतेगी. हम भाजपा की तरह झूठ नहीं बोलते हैं, जो राज्य की सभी 28 सीटें जीतने का दावा कर रही है. हमें लगता है कि हम 15 से 20 सीटें जीत सकते हैं.'

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'हमने कुछ सर्वेक्षण कराए हैं.' भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में कर्नाटक में 25 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि भाजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी (मांड्या से सुमलता अंबरीश) ने एक सीट जीती. कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) ने एक-एक सीट जीती थी. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस और जद (एस) गठबंधन में थे, जबकि इस बार जद (एस) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के साथ गठजोड़ किया है.

सिद्धारमैया ने यह जिक्र किया कि अब से पहले जब वह मुख्यमंत्री थे तो सामाजिक-आर्थिक और शिक्षा सर्वेक्षण रिपोर्ट, जिसे जाति आधारित गणना के रूप में जाना जाता है, तैयार नहीं थी. उन्होंने कहा कि इसके बाद एचडी कुमारस्वामी नीत गठबंधन सरकार बनी, 'लेकिन तत्कालीन मुख्यमंत्री के रूप में कुमारस्वामी ने रिपोर्ट स्वीकार नहीं की. फिर सत्ता में आई भाजपा ने भी इसे स्वीकार नहीं किया. अब अगर रिपोर्ट सौंपी जाएगी तो हम उसे स्वीकार करेंगे.'

ये भी पढ़ें - सिद्धारमैया ने कांग्रेस के 34 विधायकों को राज्य संचालित बोर्डों और निगमों का प्रमुख बनाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details