दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पहाड़ों पर बर्फबारी, दिल्ली में ठंड का सितम जारी; 5 डिग्री से नीचे लुढ़का पारा, शीतलहर का Alert - COLD WAVE IN DELHI

मौसम विभाग ने दिल्ली में 13 दिसंबर शुक्रवार को शीतलहर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली में ठंड का सितम
दिल्ली में ठंड का सितम (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 12, 2024, 6:41 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में सर्दी का सितम शुरू हो गया है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर राजधानी में भी दिखने लगा है. दिल्ली-एनसीआर का तापमान तेजी से लुढ़क रहा है. गुरुवार को राजधानी दिल्ली में पारा 4 डिग्री तक पहुंच गया. दिसंबर की शुरुआत में न्यूनतम तापमान 14 सालों में पहली बार 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे गया है. गुरुवार को दिल्ली में इस सर्दी के मौसम में सबसे ठंडा दिन रहा, इस दौरान न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली में आयानगर और पूसा सहित अलग-अलग स्थानों पर शीत लहर की स्थिति देखी गई, जहाँ तापमान क्रमशः 3.8 और 3.2 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने शीतलहर का अलर्ट भी जारी कर दिया है.

दिल्ली में 5 डिग्री से नीचे लुढ़का पारा (ETV BHARAT)

कब होती है शीतलहर की स्थिति: आईएमडी के अनुसार, शीत लहर की स्थिति तब होती है जब वास्तविक तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाता है या जब सामान्य से विचलन औसत से 4.4 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक कम होता है.

इस सप्ताह कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम: मौसम विभाग ने 12 और 13 दिसंबर को राजधानी के कई इलाकों में शीतलहर की संभावना जताई है, जिसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, इस दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान 23 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 4 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. वहीं, सुबह और शाम के समय कोहरे छाए रहने की भी संभावना है. जबकि, 14 दिसंबर से 17 दिसंबर तक दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्का कोहरा छाया रह सकता है. आसमान साफ ​​रहने की उम्मीद है. इस दौरान अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री के बीच रहेगा.

दिल्ली का तापमान 4.1 डिग्री पहुंचा:बुधवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने कहा था कि दिसंबर की शुरुआत में न्यूनतम तापमान 14 साल में पहली बार 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है. आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि के दौरान सबसे कम न्यूनतम तापमान 6 दिसंबर, 1987 को 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विभाग ने दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की, जहां गुरुवार सुबह 9 बजे AQI 262 दर्ज था, जबकि बुधवार को यह मध्यम श्रेणी में थी, जब 24 घंटे का औसत AQI 199 था.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details